मध्यप्रदेश
There was a fight over an old dispute, he was attacked when he saw him alone | रंजिशन युवक से मारपीट: पुराने विवाद पर हुआ झगड़ा, अकेला देख किया हमला – Bhind News

भिण्ड के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिरधनपुरा में पुरानी रंजिश के कारण एक युवक के साथ मारपीट कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
.
जानकारी के अनुसार फरियादी ब्रजकिशोर शर्मा पुत्र प्रहलाद शर्मा निवासी ग्राम बिरधनपुरा ने पुलिस को बताया कि बीती रात 11 बजे जब वह विजय की दुकान के पास से गुजर रहा था। तभी वहंा पर निहाल गंधर्व आया और पुराने विवाद के चलते गालियां देने लगा इसके बाद उसके द्वारा मारपीट कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फरियादी की शिकायत पर आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
Source link