मध्यप्रदेश

6 accused arrested with 26 kg ganja: The accused were caught under the Patharia gate over bridge, the ganja was to be taken to Buxwaha in Chhatarpur | 26 किलो गांजे के साथ 6 गिरफ्तार: पथरिया फाटक ओवर ब्रिज के नीचे पकड़े गए उड़ीसा के बदमाश, छतरपुर के बक्सवाहा ले जाना था गांजा – Damoh News


दमोह कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को 26 किलो गांजे के साथ उड़ीसा से आए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी उड़ीसा से ट्रेन से दमोह पहुंचे थे और यहां से छतरपुर जिले के बक्सवाहा जाने की तैयारी में थे, तभी पुलिस ने दबोच लिया।

.

कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से खबर मिली की पथरिया फाटक ओवर ब्रिज के नीचे कुछ लोग खड़े हैं जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही है। पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी की। सभी आरोपी अलग-अलग बैग लिए खड़े थे। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो सभी के पास से अवैध गांजा बरामद हुआ।

आरोपियों को पकड़कर कोतवाली लाया गया। जब उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वो सभी उड़ीसा से गांजा लेकर आए हैं और छतरपुर जिले के बक्सवाहा किसी ग्राहक को बेचने जा रहे थे। सभी आरोपियों के खिलाफ अवैध मानक पदार्थ से जुड़ी धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

सभी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सावित्री बेहरा, सुशांत बेहरा, सुनील पत्रो, कुशोहध्वज मोईना, संजीव ताण्डी, रंजीत ताण्डी शामिल हैं। उनके कब्जे से 26 किलो अवैध गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 2 लाख 60 हजार है। इसके अलावा 6 मोबाइल और 5300 रूपए नकद भी जब्त किए हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!