सीकर की बेटी नौसेना में बनी सब लेफ्टिनेंट, सबसे पहले अपनी पुलिस इंस्पेक्टर मां को दिया सैल्यूट

सीकर.सीकर जिले की बेटी ने जिले का नाम रोशन किया है. पारुल भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बन गयी हैं. पारुल की मां भी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं. सब लेफ्टिनेंट बनते ही पारुल ने पहला सैल्यूट अपनी मां को किया. उनका अभी तक का करियर शानदार रहा.
पारुल धायल अब भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट हैं. उनकी मां राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर हैं. पढ़ाई में होशियार पारुल धायल का चयन कड़ी मेहनत के दम पर भारतीय नौ सेना में इस पद पर हुआ है. केरल स्थित भारतीय नौ सेना अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड में पारुल ने अपनी प्लाटून का बतौर प्लाटून कमांडर नेतृत्व किया. सब लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन मिलने के बाद पारुल को एयर ट्रैफिक कंट्रोल में एटीसी कैडर नियुक्त किया है.
मां और नाना से मिली प्रेरणा
पारुल धायल का बचपन से सेना में जाने का सपना था. इसकी प्रेरणा उन्हें अपनी मां सरोज धायल से मिली जो राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में राजस्थान पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं. पारुल के नाना भी फौज से सेवानिवृत्त हैं.
राजपथ पर परेड में शामिल
फौज में जाने का सपना पूरा करने के लिए पारुल ने स्कूल और कॉलेज में एनसीसी ज्वाइन किया. वर्ष 2021 में आरडीसी कैंप में हिस्सा लेकर दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर आयोजित परेड में शामिल हुईं. पारुल ने बी टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से अपनी पढाई पूरी की है.
ट्रेनिंग के दौरान गोल्ड मैडल
पारुल का अभी तक का करियर बहुत अच्छा रहा. नेवल अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने पिछले दो टर्म में लगातार क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल किया. एडीसी और बॉलीबॉल टीम में नौसेना अकादमी का नेतृत्व किया.
Tags: Indian Army latest news, Local18, Sikar news, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 17:19 IST
Source link