अजब गजब

RBSE 10th Result : मोबाइल मैकेनिक की बेटी ने हासिल किए 99.33%, टीना डाबी की तरह बनना चाहती है आईएएस अफसर

करौली. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाल ही में आए रिजल्ट ने कई सुखद परिणाम दिए. करौली की एक बेटी ने पूरे जिले में सर्वाधिक अंक लाकर न केवल अपना स्कूल बल्कि पूरे जिले में टॉप किया है. हिंडौन सिटी की रहने वाली पायल शर्मा ने 99.33% अंक हासिल कर जिले में सबसे ज्यादा अंक का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. खास बात यह है पायल ने यह परिणाम सेल्फ स्टडी के दम पर पाया है.

पायल के पिता हिंडौन में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं. 10th बोर्ड के परिणाम में पूरे जिले को टॉप करने वाली इस बेटी का आगे IAS बनकर देश की सेवा करने का सपना है. पायल राजस्थान की यंग IAS अफसर टीना डाबी को अपना आइकन मानती है. भविष्य में उनकी तरह एक IAS अफसर बनना चाहती है.

सेल्फ स्टडी से सफलता
पायल ने अपनी पढ़ाई हिंडौन सिटी के आस्था विद्यास्थली सीनियर सेकेंड्री स्कूल से की है. पायल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और खासकर अपनी दादी को दिया. उसका कहना है इन सभी ने मुझे हमेशा मोटिवेट किया और इन्हीं की वजह से मैं इतने अच्छे अंक हासिल कर पायी.पायल ने बताया मैंने यह परिणाम बिना किसी कोचिंग के घर पर नियमित पढ़ाई से हासिल किया है. मैंने रोजाना स्कूल के बाद नोट्स को घर पर रिवाइज किया. स्कूल में टीचर जो पढ़ाते थे घर आकर नियमित ढंग से उसे रिवाइज किया. मैं रोजाना नियमित रूप से 6-7 घंटे पढ़ाई करती थी. रात और दिन में पढ़ने की बजाए सुबह जल्दी 4:00 बजे उठकर पढ़ाई करती थी.सुबह की पढ़ाई ने ही उन्हें इतना अच्छा परिणाम दिया है.

टीना डाबी हैं आदर्श
जिले की टॉपर पायल शर्मा का कहना है भविष्य में उनका आईएएस बनने का सपना है. माता-पिता की भी यही इच्छा है. वो कहती हैं IAS अफसर टीना डाबी मेरे लिए प्रेरणादाई रही हैं. मैं हमेशा उनकी मोटिवेशनल क्लासेस सुनती हूं. उनसे प्रेरणा भी लेती हूं. भविष्य में मैं उन्हीं की तरह एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती हूं.

सफलता के टिप्स
पायल शर्मा ने अगले साल 10th बोर्ड के एग्जाम देने वाले बच्चों के लिए अपनी सफलता से कुछ टिप्स बताएं है. उनका कहना है
-नियमित रूप से अपनी पढ़ाई करें.
-कम से कम 5 से 6 घंटे की पढ़ाई एकाग्रता के साथ एक लक्ष्य बनाकर करें.
-स्कूल में जो भी हमें टीचर पढ़ा रहे हैं उसका उसी दिन घर जाकर रिवीजन करें.

Tags: 10th Board result, Karauli news, Local18, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!