Home मध्यप्रदेश Head-on collision between two vehicles | दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर: मालवाहक...

Head-on collision between two vehicles | दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर: मालवाहक के ड्राइवर की मौत, ट्रक चालक फरार, जांच में जुटी चंदिया पुलिस – Umaria News

37
0

[ad_1]

उमरिया के चंदिया थाना के महानदी वनोपज बैरियर के करहिया मोड के पास ट्रक और मालवाहक की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर में मालवाहक का ड्राइवर गाड़ी में फंस गया। जानकारी के बाद चंदिया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

.

गुरुवार की रात चंदिया थाना के एन एच 43 में करहिया मोड के पास ट्रक क्रमांक एमपी 20 एच बी 5759 और मालवाहक क्रमांक एम पी 20 एल बी 3882 की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर में मालवाहक का ड्राइवर गाड़ी में फंस गया। मालवाहक के ड्राइवर की मौत हो गई। जानकारी लगते ही चंदिया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। ड्राइवर को बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया। वाहनों को एन एच से किनारे किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here