Home मध्यप्रदेश Police found an innocent child crying on the highway | पुलिस काे...

Police found an innocent child crying on the highway | पुलिस काे हाइवे पर रोता मिला मासूम: दो घंटे की तलाश के बाद मिले परिजन, पुलिस ने परिजन को सुपुर्द किया – Gwalior News

33
0

[ad_1]

पुलिस कर्मी मासूम को परिजनों को सुपुर्दगी देते हुए

ग्वालियर में हाइवे पर तपती दोपहरी में रोते जा रहे बालक को देखकर पुलिस का माथा ठनका और उसे चौकी में लाकर पूछताछ की तब पता चला कि वह रास्ता भटक गया है। इसका पता चलते ही पुलिस ने उसे पहले चॉकलेट खिलाई और फिर उसके परिजनों की तलाश शुरू की। दो घंटे मशक्कत

.

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के बड़ागांव चौकी प्रभारी सतीष यादव ने बताया कि बीती दोपहर वह इलाके का भ्रमण कर पुलिस वाहन से वापस चौकी लौट रहे थे कि तभी उनकी नजर दस वर्षीय बालक पर पड़ी जो रोते हुए तपती दोपहर में हाइवे पर जा रहा था। अनजानी आशंका से उसके पास पहुंचे और उसे रोका और पूछताछ की तो बालक सहम गया। बालक को चौकी लेकर आए और चॉकलेट के साथ कोल्डड्रिंक पिलाई, तब बालक सामान्य हुआ और पूछताछ की तो पता चला कि वह टीकमगढ़ का रहने वाला है और कुछ ही दिन पहले ग्वालियर आया है। खेलते-खेलते वह रास्ता भटक गया और यहां पर आ गया है।

दो घंटे की मशक्कत तब मिले परिजन

पुलिस ने बालक को उसके परिजनों से मिलाने के लिए कंट्रोल रूम सूचना दी और बालक को पुलिस वाहन से लेकर हाइवे किनारे के मोहल्लों में जानकारी करना शुरू किया। परिजनों को तलाशती हुई पुलिस सिरोल इलाके पहुंची तो यहां पर परिजन बालक को तलाशते हुए मिले। जिन्हें बालक सुपुर्द किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here