Home मध्यप्रदेश LNCT players at national training camp in Pelota Vasca | एलएनसीटी के...

LNCT players at national training camp in Pelota Vasca | एलएनसीटी के खिलाड़ी पेलोटा वास्का के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में: श्रीनगर में विदेशी प्रशिक्षक से सीखेंगे खेल की बारीकियां – Bhopal News

36
0

[ad_1]

इंटरनेशनल फेडरेशन डी पेलोटा वास्का के बैनरतले भारत में 1st नेशनल पेलोटा वास्का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 से 4 जून तक दिल्ली पब्लिक स्कूल अठवाजन श्रीनगर में किया जा रहा है, जिसमें अर्जेंटीना और स्पेन से आए कोच प्रशिक्षण देंगे। पांच दिवसीय कैंप के बाद

.

अबरार अहमद शेख ने बताया कि यह स्क्वैश से मिलता जुलता खेल है जो ओलंपिक में शामिल है। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन के 7 खिलाड़ी पेलोटा वास्का खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इन खिलाड़ियों में विश्वविद्यालय के तनवंत सिंह, ध्रुव खन्ना, राज सोनी, कृष्णकांत पटेल, नरेंद्र सिंह राठौड़, मुकेश पटेल, आदित्य राजपूत शामिल हैं।

प्रशिक्षण शिविर में चयनित खिलाड़ियों को एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जय नारायण चौकसे, डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, प्रोफेसर डॉ. एनके थापक वाइस चांसलर, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, डाॅ. अशोक कुमार राय डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर, आकाश दुबे आईटी हेड, डॉ. रमेश शुक्ला असिस्टेंट रजिस्ट्रार, डॉ. बीएस पंवार एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, महेश सोधिया ने शुभकामनाएं दी हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here