Home मध्यप्रदेश 100 cases registered in 24 hours; Hiva and submarine seized, Principal Secretary...

100 cases registered in 24 hours; Hiva and submarine seized, Principal Secretary Mining orders Collector to find new mines | अवैध खनन पर कार्रवाई: 24 घंटे में 100 मामले दर्ज; हाइवा और पनडुब्बी जब्त, प्रमुख सचिव माइनिंग का आदेश-कलेक्टर नई खदानें ढूंढें‎ – Bhopal News

37
0

[ad_1]

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मंगलवार को रेत के अवैध खनन पर लगाम कसने के आदेश देने के बाद माइनिंग विभाग ने 24 घंटों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। सीहोर, नर्मदापुरम और देवास में कुल अवैध खनन के 100 मामले दर्ज हुए हैं, 50 करोड़ की पनडुब्बी, हाइवा, ट्रक

.

माइनिंग की टीमों ने नर्मदापुरम में 12, सीहोर में 29 और देवास में 23 मामले अवैध खनन के दर्ज किये हैं। इसके अलावा भी अन्य जिलों में मामले दर्ज हुए हैं। मंगलवार तक विभाग कार्यवाई करके 200 मामले दर्ज कर चुका है।

250 हेक्टेयर तक की खदानों पर फोकस

बुधवार को माइनिंग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव ने कलेक्टरों को आदेश देते हुए कहा जहां रेत उपलब्ध है वहां नई रेत खदानों की तलाश की जाए। विभाग का फोकस 250 हेक्टेयर तक की खदानों पर है। इनकी औपचारिकता पूरी करके 15 सितम्बर तक खनिज निगम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here