[ad_1]

हवा का कंप्रेसर फटने से घायल युवक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाते हुए परिजन।
भिंड के पावई थाना अंतर्गत मिस्त्री की दुकान पर हवा का कंप्रेसर फटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना में युवक के पैर बुरी तरह जख्मी हुआ है। युवक को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। यह घटना बुधवार रात्रि करीब सात से आठ बजे की है। पु
.
पावई थाना प्रभारी नरेश निरंजन के मुताबिक बघेड़ी गांव का रहने वाला सनी पुत्र रामशंकर कुशवाहा अपने ट्रैक्टर में बैरिंग बदलवाने के लिए पीथनपुरा चौराहा पहुंचा। यहां पप्पू मिस्त्री की दुकान पर उसने ट्रैक्टर खड़ा किया और बैरिंग बदलने का इंतजार करने लगा। तभी मिस्त्री की दुकान में चल रहा हवा का दबाव कंप्रेसर सिलेंडर में अधिक होने पर फट गया।
तेज धमाके के साथ कंप्रेसर करीब 30 फीट तक उड़ा। कंप्रेसर की चपेट में आने से सनी का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। पैर का जांघ का मांस फट गया। यह घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचा लोग एकत्रित हो गए। सभी सनी को उचित उपचार के लिए भिंड जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है। इस पूरी घटना की पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।
[ad_2]
Source link

