[ad_1]
खरगोन के राधाकुंज मांगलिक परिसर के सभागृह में मंगलवार रात तबले की थाप व कथक नृत्य के साथ घुंघरुओं की झंकार सुनाई दी। कथक नृत्य संस्थान के कलाकारों की टीम ने संस्कृति-2024 महोत्सव के तहत कथक नृत्य प्रस्तुतियां दी। संस्थान के 30 सदस्यीय दल ने कुल 11 प्
.
इस दौरान तबले पर मोहित शाक्य व सुधाकर शिंदे, गायन मंथन प्रजापति, कथक के विशेष कलाकार डॉ. मिली वर्मा व नवीन सोनी सहित अन्य कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। संस्थान से जुड़ी ममता हिरवे ने बताया कि कार्यक्रम में संचालिका गौरी देशमुख के निर्देशन में संस्थान के कलाकारों ने मानस समूह, गणेश वंदना, शिव स्तुति आदि प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम की सूत्रधार गायिका शिवानी देशमुख रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने कलाकारों को उत्साहवर्धन किया।
दल ने 3 महीने की मेहनत
संस्थान संचालिका गौरी देशमुख ने बताया कि सामान्यतः हमारे क्षेत्र में कथक नृत्य के आयोजन कम ही होते हैं। लेकिन संस्थान की बालिकाओं ने लगातार तीन महीने कड़ी मेहनत कर कथक सीखकर विभिन्न प्रस्तुतियां तैयार की। कार्यक्रम में रात 11 बजे बाद तक बड़ी संख्या में संगीत व नृत्य के रसिकजन व गणमान्यजन उपस्थित रहे।





[ad_2]
Source link

