[ad_1]

इंदौर। डॉ.आंबेडकर नगर महू स्टेशन से लेकर राऊ के बीच 9.5 किमी में दोहरीकरण का कार्य रेलवे ने पूरा कर लिया है। मंगलवार और बुधवार को दोहरीकरण के तहत बने नए रेलवे ट्रैक का सीआरएस इंस्पेक्शन हो रहा है। इंस्पेक्शन में ट्रॉली से पूरे ट्रैक का निरीक्षण होगा।
.
इधर स्पीड ट्रायल को लेकर रेलवे खासी सतर्कता बरत रहा है। रेलवे ट्रैक के आसपास की बस्तियों और रहवासी इलाके में डोंडी भी पिटवाई जा रही है। वहीं जितने रेलवे क्रॉसिंग हैं, वहां पर भी सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए गए हैं।
मंगलवार को सुबह 9 से रात 9 बजे के बीच दोहरीकरण नई बड़ी लाइन का निरीक्षण रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किया गया। इसी के चलते 130 किमी प्रति घंटा की गति से निरीक्षण यान चलाकर ट्रैक की क्षमता की जांच भी की गई।
रेलवे द्वारा महू-राऊ दोहरीकरण के 9.5 किमी के नवीन ट्रैक का काम पिछले सालभर से किया जा रहा था। वहीं अंतिम दिनों में रेलवे द्वारा 15 दिन के लिए महू स्टेशन पर मेगा ब्लॉक लेकर तेजी से काम किया गया। इस ब्लॉक के दौरान महू स्टेशन पर यात्री ट्रेनें नहीं चली। इस 9.5 किमी में रेलवे ने किशनगंज में सबसे बड़ा ब्रिज बनाकर तैयार किया है।
[ad_2]
Source link



