Home मध्यप्रदेश Mp: In View Of The Heat, Instructions To Keep Ambulances And Medicines...

Mp: In View Of The Heat, Instructions To Keep Ambulances And Medicines At The Counting Venue, Only Those With – Amar Ujala Hindi News Live

42
0

[ad_1]

MP: In view of the heat, instructions to keep ambulances and medicines at the counting venue, only those with

चुनाव आयोग
– फोटो : ANI

विस्तार


लोकसभा चुनाव की मतगणना चार जून होगी। प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए 52 जिलों में स्ट्रॉग रूम बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 4 जून को सुबह आठ बजे मतगणना  शुरू होगी। इसको लेकर सोमवार को देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मतगणना की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इसमें मुख्य निर्वाचन (मध्य प्रदेश) पदाधिकारी अनुपम राजन सहित प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, 29 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी शामिल हुए।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मतगणना से जुड़ी सभी तैयारियां व जरूरी व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन कर लें। मतगणना स्थल की सुरक्षा, मतगणना परिसर में प्रवेश, गर्मी को देखते हुए एम्बुलेंस, दवाइयां, फायर ब्रिगेड, मतगणना सूचनाओं का चक्रवार आदान-प्रदान, स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र तक ईवीएम को लाने, ले-जाने, पोस्टल बैलेट की गणना आदि सभी व्यवस्थाएं अपनी निगरानी में कराएं। सभी मतगणना कर्मियों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर्स को अच्छी तरह से प्रशिक्षण दें, ताकि मतों की गणना में त्रुटि की कोई गुंजाइश न रहे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने प्रदेश के सभी जिलों में चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में भारत निर्वाचन आयोग को अवगत कराया। 

प्रवेश पत्र धारी को ही मिलेगी अनुमति

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतगणना केंद्र में प्रवेश की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। मतगणना केंद्र में केवल प्रवेश के लिए प्राधिकार पत्रधारी अधिकारियों, कर्मचारियों, मतगणना एजेंट, पत्रकारों व सुरक्षा कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। मतगणना केंद्र परिसर के बाहर भीड़ के प्रबंधन के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं करें। उन्होंने कहा कि परिसर के बाहर व अंदर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए।

भाजपा और कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां 

लोकसभा चुनाव की 29 सीटों की मतगणना के लिए दोनों ही प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश के कंट्रोल रूम से सक्रिय रहेंगे। विधानसभा चुनाव में बने भाजपा के काउंटिंग एजेंट ही लोकसभा में एजेंट बनेंगे। वहीं, कांग्रेस भी अपने काउंटिंग एजेंटों को मास्टर ट्रैनर्स ट्रेनिंग दे रहे हैं। कांग्रेस के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 27 प्रत्याशी मैदान में हैं। इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया था और खजुराहो सीट इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को दी थी, लेकिन नामांकन में कमियों के चलते फॉर्म ही निरस्त हो गया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here