मध्यप्रदेश
7 day discourse series at Om Shanti Bhavan, Indore | इंदौर के ओम शांति भवन में 7 दिवसीय प्रवचनमाला: ‘ज्ञान मंथन’ का शुभारंभ 28 मई से, जीवन में उपयोगी विषयों पर होगी चर्चा – Indore News

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 28 मई से 3 जून तक शाम 7 से 8 बजे तक 7 दिवसीय प्रवचनमाला “मंथन” का आयोजन ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी सभागृह ज्ञान शिखर ओम् शांति भवन में किया जाएगा।
.
इस प्रवचनमाला में जीवन में उपयोगी विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा। प्रवचनमाला में 28 मई शाम 7 बजे से शेल्बी हॉस्पिटल की फिजिशियन डॉ. शिल्पा देसाई *”तनाव मुक्त जीवन शैली”* विषय पर प्रकाश डालेगी। 29 मई से प्रतिदिन ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा मन का ट्रैफिक कंट्रोल, संबंधों में मधुरता, मन की री प्रोग्रामिंग, आत्मविश्वास सफलता की कुंजी, खुशी हर पल, राजयोग का चमत्कार आदि विषयों पर मंथन होगा।
Source link