Home मध्यप्रदेश Tiger and leopard seen in morning tour | मॉर्निंग टूर में दिखा...

Tiger and leopard seen in morning tour | मॉर्निंग टूर में दिखा बाघ और तेंदुआ: PTR सफारी के दौरान पर्यटक हुए रोमांचित, कैमरे में कैद किया नजारा – Seoni News

38
0

[ad_1]

जिले के पेंच टाइगर रिजर्व सफारी के दौरान बाघ और तेंदुआ पर्यटकों को दिखाई दिया। जिससे पर्यटक रोमांच से भर गए और इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया।

.

पेंच टाइगर रिजर्व के रुखड बफर जोन की प्राकृतिक वादियों और मनमोहक जंगल की हरियाली पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

वन्यप्राणियों खासकर बाघ और लेपर्ड के दीदार के लिए पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए मजबूर कर रही है। वहीं रुखड़ बफर जोन के रुखड गेट और मसूरनाला गेट में मॉर्निंग सफारी में बाजीराव मेल बाघ ने सड़क पर चहलकदमी कर पर्यटकों को आकर्षित कर रोमांचित किया।

वहीं बाजीराव मेल बाघ सहित लेपर्ड के पर्यटकों को दीदार हुए। देश विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी पेंच टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणियों को देखने पहुंच रहे हैं। जिन्हें बाघ सहित कई वन्य प्राणी देखने को मिल रहे हैं। इन दिनों गर्मियों को छुटियां बिताने लोग पेंच नेशनल पार्क आ रहे हैं और प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here