Daliya factory burning for 24 hours | 24 घंटे से सुलग रही दलिया फैक्ट्री: बुझने के बाद पुनः लग जाती है आग; शनिवार से आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड – Mandla News

जिले के ग्राम रसैयादौना स्थित पोषण आहार सयंत्र (दलिया फैक्ट्री) में शनिवार सुबह करीब 11 बजे से आग लगी हुई है। नपा मंडला की फायर ब्रिगेड लगातार आग बुझाने के लिए प्रयास कर रही हैं। पानी डालने से आग ऊपर से तो बुझ जाती है लेकिन कुछ देर बाद पुनः सुलग जाती
.
अब आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन बुलाई गई है और गोदाम में रखा सामान बाहर निकाल कर पानी डाला जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि एक दो घंटे में आग पूरी तरह बुझ जाएगी।
जेबीसी की मदद से सामान को बाहर निकाला जा रहा है।
बताया गया है कि दलिया फैक्ट्री के इन गोदाम में खाली जूट बैग, पोल्ट्री फीड और कोयला आदि रखा हुआ है। जिनमें तेज गर्मी की वजह से शनिवार को आग भड़क गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मंडला नगर पालिका की फायर टीम मौके पर पहुंच गई थीं और तब से ही आग पर काबू पाने के लगातार प्रयास जारी हैं।
अब तक करीब 22 से भी अधिक गाड़ियों से पानी डाला जा चुका है। पानी डालने से आग ऊपर से तो बुझ जाती है लेकिन अंदर ही अंदर आग सुलगती रहती है। इसलिए अब जेसीबी मशीन से गोदाम का सामान बाहर निकाल कर पानी डाला जा रहा है। जिससे उम्मीद है कि कुछ देर में आग पूरी तरह शांत हो जाए।

बाहर निकाले गए सामान में लगी आग को बुझाता हुआ दमकलकर्मी।
Source link