Home मध्यप्रदेश Two trucks collided near Mahal, accident happened due to driver falling asleep,...

Two trucks collided near Mahal, accident happened due to driver falling asleep, three people injured, treatment continues in district hospital | मुहाल के पास दो ट्रकों की भिड़ंत: ड्राइवर को नींद का झोंका आने से हुआ हादसा, तीन घायल – Harda News

40
0

[ad_1]

जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुहालकला के पास रविवार सुबह करीब चार बजे दो ट्रकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों को गम्भीर चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ से औरंगाबाद गेंहू से भरा ट्रक लेकर जा रहे ड्राइवर सोहेल पिता हमीद खान 19 साल निवासी चायनी एवं उसका हेल्पर नोशाद पिता महबूब खान 24 साल निवासी रावखेड़ी जिला शाजापुर हरदा से खंडवा की तरफ जा रहे थे।

वहीं दूसरा ट्रक महाराष्ट्र के रावेर से केला लेकर कानपुर जा रहा था। इस दौरान छीपाबड़ से करीब चार किलोमीटर दूर ग्राम मुहालकला के पास दोनों के बीच टक्कर हो गई। जिसमें रावेर से जा रहे ट्रक के चालक गंगाराम पिता तुकाराम उम्र 52 साल निवासी बुरहानपुर को पेट में चोट लगी हैं। जबकि हेल्पर नितिन पिता बबन महार सुरक्षित हैं।

हादसे के बाद तीनों घायलों को 100 डायल से खिरकिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां सर्जिकल वार्ड में तीनों का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि नरसिंहगढ़ से आ रहे ट्रक के चालक को नींद का झोंका आने से यह हादसा हुआ है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here