Home मध्यप्रदेश Middle aged man dies in road accident in Phup | फूप में...

Middle aged man dies in road accident in Phup | फूप में सड़क हादसे में अधेड़ की मौत: मृतक अचलपुरा का रहने वाला, बहन से मिलने सकराया गया था – Bhind News

44
0

[ad_1]

भिंड के फूप थाना क्षेत्र सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक मिहोना थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वो अपनी बहन से मिलने के लिए सकराया गया था। पुलिस ने शव को जब्त कर पीएम हाउस में रखवा दिया।

.

जानकारी के म़ताबिक मिहोना थाना क्षेत्र के अचलपुरा गांव का रहने वाला 55 वर्षीय श्रीराम प्रजापति अपनी बहन के घर फूप के नजदीक सकराया गांव गए थे। यहां वे श्रीराम इटावा के लिए बाइक से गए जहां से दवाई लेकर वापस लौट रहे थे। तभी चंबल पुल पर अज्ञात वाहन ने रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक में टक्कर मार दी। इस हादस में बाइक सवार की मौत हो गई। सड़क हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और शव को जब्त करते हुए जिला अस्पताल के पीएम हाउस में पीएम के लिए रखवाया गया। सुबह शव का पीएम कराया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here