Organizing a blood donation camp on the death anniversary of Seva Bharti founder | सेवा भारती संस्थापक की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन: स्वयंसेवकों ने ब्लड डोनेट कर लिया संकल्प, संकट मोचन की भूमिका में काम करेंगे – Raisen News

रायसेन शहर के रामलीला मैदान में स्थित जिला सेवा भारती कार्यालय में सेवा भारती संस्थापक और पथ के साधक विष्णु कुमार की पुण्यतिथि पर 25 मई शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सेवा भारती संस्थापक विष्णु कुमार जी
.
शिविर में 12 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में सेवा भारती रायसेन के 12 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया, वही सभी रक्त दाताओं ने संकल्प भी लिया कि वह संकट मोचन की भूमिका में कार्य करेंगे। जब भी आवश्यकता होगी वह रक्तदान के लिए सहज रूप से उपलब्ध होंगे।
ऐसा देखा जाता है जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में ब्लड की कमी के चलते दूर-दूर से आने वाले मरीज को यहां वहां भटकना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए युवाओं की तरफ से ऐसे लोगों की मदद करने का भी संकल्प लिया है।

Source link