[ad_1]

आबकारी अमले ने शुक्रवार को चिचोली के आलमपुर में एक स्थान पर छापामार कार्रवाई कर 60 हजार रुपए से ज्यादा की अंग्रेजी शराब जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। विभाग के उप निरीक्षक राजेश वट्टी ने बताया कि विभाग अवैध मदिरा के विनिर्माण, बिक्री, संग्रह
.
इस दौरान आबकारी वृत्त चिचोली के ग्राम आलमपुर में मुखबिर से सूचना मिली थी जिस पर सामूहिक दबिश की कार्यवाही की गई l वट्टी के मुताबिक इंदौर हाइवे पर युवक अतुल मरकाम (24) निवासी चूना गोसाई के कब्जे से 5 पेटी ऑफिसर च्वाइस व्हिस्की एव 3 पेटी गोवा व्हिस्की को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कुल जब्त मदिरा की मात्रा 70.2 लीटर एव कुल मूल्य 60 हजार 300 रुपए है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजपूत ढाबे पर काम करता था। विभाग को जानकारी मिली है कि आरोपी इसी हाईवे पर मौजूद रहे एक ढाबे से शराब की सप्लाई कर रहा था।
इस मामले में अभी एक व्यक्ति की गिरफ्तारी होना बाकी है। इस कार्रवाई में वृत्त चिचोली प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक राजेश वट्टी, आबकारी उप निरीक्षक सुरेंद्र देवांगन, आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडेय की भूमिका रही।
[ad_2]
Source link



