Home मध्यप्रदेश More beggars have come to the city from Kota, all have fixed...

More beggars have come to the city from Kota, all have fixed intersections, dilapidated buildings have become their hideouts | अभियान का दूसरा दिन…: कोटा से शहर आए ज्यादा भिखारी, सबके चौराहे तय, जर्जर भवन बनाए ठिकाने – Gwalior News

30
0

[ad_1]

शहर में चौराहों, सड़क, मंदिर और सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगने वाले लोगों में सबसे ज्यादा भीड़ राजस्थान के कोटा से आई हुई है। कुछ प्वाइंट पर मिले इन भिखारियों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ। जिला प्रशासन द्वारा बाल भिखारियों का लेकर शुरू की

.

वहीं अब जिला प्रशासन की टीम भी अचानक से गायब हुए ​भिखारियों की तलाश के साथ इन्हें ऑपरेट करने वाले गिरोह या व्यक्ति की तलाश में जुट गई है। टीम ने गोले का मंदिर चौराहे पर बनी रेलवे की एक पुरानी बिल्डिंग को भिखारियों से खाली कराई। इसमें 12 से 15 परिवार बच्चों के साथ रह रहे थे। अब ये लोग ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में जाकर डेरा डाल चुके हैं

हेल्पलाइन नंबर किया जारी
शहर के प्रमुख चौराहों और मंदिरों से भिखारियों के गायब होने पर प्रशासन ने अब लोगों की मदद मांगी है। प्रशासन ने मोबाइल नंबर 9575146655 जारी किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति बाल भिक्षावृत्ति के संबंध में सूचना दे सकता है। सूचना पर टीम कार्रवाई करेगी।

कोटा से हम 150 लोग आए यहां आकर सभी बट गए
भास्कर टीम ने गोलोे का मंदिर चौराहे पर ट्रैफिक चौकी के पास बैठे भिखारियों से बात की। यहां बैठे भीकम ने बताया कि हम लोग कोटा से आए हैं। कोटा जिले के अतरालिया, बाक्या, बालापुरा, ढाकिया, धारूपुरा, खणी, मायला आदि गांव से यहां आए थे। सभी ने अलग-अलग चौराहे बांट लिए हैं। वहां परिवार के साथ सड़क किनारे सामान बेचते हैं। जब सामान नहीं बिकता है तो भीख मांगकर पेट भरते हैं। वहां से 150 लोग आए थे, लेकिन सब अलग-अलग जगह पर हैं। इसलिए किसी को एक-दूसरे का नहीं पता।

दुकानदारों के पास चिल्लर की बदली कराने नहीं पहुंचे
जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग की टीम ने बुधवार से शहर में भीख मांगने वाले बच्चों को पकड़ने का अभियान चलाया हुआ है। जिसकी भनक लगने के साथ ही सड़कों से बाल भिखारी ही नहीं उम्रदराज भिखारी भी अंडरग्राउंड हो चुके हैं। बाजारों में दुकानदारों का कहना है कि रोजाना शाम तक कई भिखारी खुले पैसे के बदले बंधे हुए नोट लेने आते थे। वो भी बुधवार से नहीं पहुंचे हैं। भिखारी खुले पैसे के बदले में बड़े नोट के एवज में 10% कम राशि लेते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम की कर रहे हैं पड़ताल, नंबर किया जारी

^अभियान शुरू होने के बाद शहर में ​भिखारियों की संख्या कम देखने को मिल रही है। इसलिए टीम सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि इनके ऑपरेटिंग सिस्टम तक पहुंचने के लिए पड़ताल की जाए। ताकि, यदि कोई गिरोह इनका संचालन करता हो तो उस तक पहुंचकर कार्रवाई की जा सके। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। – रुचिका चौहान, कलेक्टर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here