मध्यप्रदेश

Efforts to bring new IT companies | नई आईटी कंपनियों को लाने की कवायद: एनआरआई को भी जोड़ेंगे, स्किल्ड मेनपावर मिले, इसके लिए भी तैयारी शुरू – Indore News


इंदौर में अभी 250 से ज्यादा बड़ी आईटी कंपनियों के ऑफिस या डेटा सेंटर हैं। अब विश्व की बड़ी आईटी कंपनियों को भी यहां लाया जाए, इस कवायद में गुरुवार को एमपीआईडीसी (मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) इंदौर कार्यालय ने आईटी कपंनियों के प्रतिनिधियों से ब

.

बैठक का उद्देश्य आईटी सेक्टर में नए निवेश और कंपनियों को स्किल्ड मेनपावर उपलब्ध करवाना था। एमपीआईडीसी की कार्यकारी संचालक सपना जैन ने बताया हमें स्किल डेवलपमेंट पर काम करना है। हम कंपनियों और कॉलेजों के बीच सेतु का काम करेंगे। हमारे पास ट्रेनिंग सेंटर भी है। इंदौर में नई कंपनियों को लाना और इन्वेस्ट बढ़ाना हमारा मकसद है।

हमारे पास आईटी पार्क-2, 3, 4 भी है। नया डेटा सेंटर भी आने वाला है। इसलिए हम इस पर काम कर रहे हैं।कंपनियों की डिमांड थी कि हमें स्किल्ड मैनपॉवर चाहिए। इसके लिए हम जल्द ही प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं। कंपनियों ने अन्य कई बिंदु भी उठाए हैं, उन पर काम करेंगे।

  • 250 से ज्यादा बड़ी आईटी कंपनियों के ऑफिस या डेटा सेंटर इंदौर में।
  • 2 नए आईटी पार्क और तैयार होंगे 2025 के अंत तक।

अगले साल तक 4 आईटी पार्क वाला शहर हो जाएगा इंदौर

इंदौर के आईटी सेक्टर की ग्रोथ का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि अगले साल के अंत तक इंदौर 4 आईटी पार्क वाला प्रदेश का पहला शहर बन जाएगा। अभी 2 सरकारी आईटी पार्क पहले से काम कर रहे हैं। 2 का काम जारी है। 2025 के अंत तक करीब 550 करोड़ रुपए की राशि से 2 नए आईटी पार्क तैयार होंगे। अत्याधुनिक होने के साथ यह आईटी पार्क पूरी तरह ग्रीन बिल्डिंग थीम पर बनाए जा रहे हैं। भंवरकुआं चौराहे के पास पहले से बने 2 आईटी पार्क के पास ही तीसरा आईटी पार्क बनाया जा रहा है। वहीं परदेशीपुरा के रेडीमेड कॉम्प्लेक्स में चौथा आईटी पार्क बनाया जा रहा है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!