Home मध्यप्रदेश Case of Dalit groom being beaten up by goons | दलित दूल्हे...

Case of Dalit groom being beaten up by goons | दलित दूल्हे को दबंगों द्वारा मारपीट का मामला: दूल्हे पक्ष लोगों ने एसपी को प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर दिया ज्ञापन – Gwalior News

36
0

[ad_1]

एसपी कार्यालय में धरना देकर नारेबाजी करते दूल्हे पक्ष के लोग

ग्वालियर जिले के करहिया थाना क्षेत्र के रिठोदन गांव में दो दिन पहले दलित दूल्हे की बारात निकालने को लेकर दबंगो दौरा पिटाई के मामले में प्रभावी पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज़ होकर दूल्हा पक्ष के सैकड़ों की संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे लोगों ने धरना

.

बता दें कि मामला ग्वालियर के करहिया थाना क्षेत्र स्थित रिठोदन गांव में 20 मई की रात का है। जहां बारात रिठोदन से करहिया आई थी। दूल्हे के भाई ने बुधवार (22 मई) को करहिया थाने में आरोपियों पर मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट में केस कराया था। वही दूसरे पक्ष की ओर से भी शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि बारात में बाराती नाचते हुए नोट लुटा रहे थे। और उसी दौरान महिलाओं पर नोट गिरे थे जब महिलाओं ने उनसे मना किया तो बाराती उनसे झगड़ने लगे थे। जिसके बाद पुलिस दूसरे पक्ष के आरोप की जांच कर रही थी।

आरोपियों ने डीजे बजाने वालों को भी मारा था

जब दूल्हे नरेश जाटव की दूसरे पक्ष के लोग मारपीट कर रहे थे यह देखकर जब बाराती उसे बचाने पहुंचे थे तो आरोपियों ने उनकी भी मारपीट कर दी थी। साथ ही डीजे पर पथराव भी कर दिया था। इतना ही नही डिस्को लाइट्स तोड़ दी थी और साउंड सिस्टम को भी उखाड़ने का प्रयास किया था। वही दबंग संजय, दलबीर, संदीप और अनिल रावत ने बारात में दहशत फैलाने के लिए बंदूक और कट्‌टों से हवाई फायर किए थे। हंगामा और मारपीट की सूचना लगने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा था जहां दोनों ही पक्षों को शांत कराकर बारात को रवाना कर दिया गया था।

पीड़ित दुल्हे के परिजन जीप्रेश कुमार का कहना है कि पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मिलने आए हैं हमारी मांगे की दबंगों द्वारा बारात निकलने को लेकर दुल्हे बाराती और महिलाओं के साथ मारपीट की गई है। और जब हम लोग को कह रहा था कि तुम्हारी बारात जहां से निकलेगी अगर बारात निकालनी है तो दूल्हे को पैदल लेकर जाओ साथी ही जाती सूचक अब शब्द भी कहते थे। हमारी मांगे हैं कि करहिया थाना प्रभारी, एस आई और एसडीओपी को लाइन अटैच किया जाए इसलिए हमने एसपी साहब को ज्ञापन सौंपा है।

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी देहात निरंजन शर्मा ने बताया कि करहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रिठोदन गांव में बारात निकलने के दौरान कुछ युवक डीजे पर डांस कर रहे थे, और डांस के दौरान नोट लूट रहे थे। युवक द्वारा युवकों द्वारा नोट्स लुटाए गए थे जो वही खड़ी कुछ युवतीपर नोट गिरे थे जब उन्होंने नोट लौटने से मना किया था तो महिलाओं के परिजन और बारात में नाच रहे युवकों के बीच विवाद हो गया था। इस मामले में दूल्हे पक्ष की ओर से चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। दूल्हे नाच के कुछ लोग कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए ऐसी कर ले आए थे और ज्ञापन दिया था उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here