Amethi Crime News: अमेठी में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, दो गिरफ्तार… एक अभी तक फरार

अमेठी. अमेठी में नाबालिग किशोरी से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई जहां रविवार की देर रात घर से बाहर बुलाकर गांव के रहने वाले तीन लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. रेप करने वाले दो आरोपी सगे भाई है. घटना को अंजाम देने के बाद शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए तीनों मौके से फरार हो गए. पीड़िता ने मामले की जानकारी के मां को दी. फिर एक दिन बाद थाने पहुंची मां ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत की. शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है तीसरे की तलाश जारी है.
दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र का है जहां इसी गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी को गांव के रहने वाले मुकेश वर्मा, अखिलेश वर्मा और संदीप ने रविवार की देर करीब 12 बजे फोन करके घर के बाहर बुलाया और खेत में ले जाकर बारी-बारी से सामूहिक गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. जाते जाते तीनों ने किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी.
एक दिन तक किशोरी ने किसी को कुछ नहीं बताया और फिर मां को पूरी घटना बताई. जानकारी मिलते ही मां ने थाने पहुंचकर दो सगे भाइयों मुकेश वर्मा, अखिलेश वर्मा पुत्र जगजीवन वर्मा और संदीप पुत्र तुलसी के खिलाफ थाने में तहरीर दी. तहरीर मिलते ही पुलिस ने सुसंगत धाराओं में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
कुछ घंटे बाद पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया जबकि एक नामजद अभियुक्त कि तलाश जारी है. वहीं घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने कहा कि युवती से गांव के ही तीन लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं पीड़िता की माने कहा कि 19 तारीख को गांव के रहने वाले संदीप मुकेश और अखिलेश उसकी बेटी को घर से उठा ले गए और उसके साथ बलात्कार किया है. उन्हें सभी आरोपियों को सजा दिलानी है.
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 24:03 IST
Source link