Home मध्यप्रदेश Raw liquor was being made by burning furnaces in the fields |...

Raw liquor was being made by burning furnaces in the fields | खेतों में भट्टियां जलाकर बनाई जा रही थी कच्ची शराब: पुलिस ने 200 लीटर कच्ची शराब और 3 हजार लीटर लहान किया नष्ट – Shivpuri News

45
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले की मायापुर थाना पुलिस ने पिपरौदा उबारी गांव में छापामार करते हुए खेतों में भट्टियां पर बन रही अवैध शराब सहित भारी मात्रा में लहान को बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर कच्ची शराब जब्त कर लहान, भट्टियां और सामग्री को नष्ट कर दो आरोपियों के ख

.

जानकारी के मुताबिक मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह को पिपरौदा उबारी गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पिपरौदा उबारी गांव के घरों के पीछे खेतों में दविश दी थी। जहां पुलिस को भट्टियों पर अवैध शराब बनती हुई दिखाई दी थी। इस दौरान पुलिस को देख दो आरोपी भाग खड़े हुए थे।

पुलिस ने मौके से भट्टियों सहित शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया था। इसके अतिरिक्त पुलिस को मौके पर 200 लीटर ड्रम में भरी कच्ची शराब मिली थी जिसे जब्त किया गया, साथ ही 3 हजार लीटर लाहान भी मिला, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह ने बताया कि भागने बाले दोनों आरोपियों की पहचान बंटी राजा पुत्र रज्जू साहब राजा परमार (26) साल और भूपेन्द्र पुत्र जगदीश परमार (46) निवासी पिपरोदा उबारी के रूप में कर ली गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कर लिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here