Home मध्यप्रदेश Revenue department’s action in Jer village | जेर गांव में राजस्व विभाग...

Revenue department’s action in Jer village | जेर गांव में राजस्व विभाग की कार्रवाई: अवैध खनन कर रहे 4 ट्रेक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी जब्त – Niwari News

37
0

[ad_1]

जिले की पृथ्वीपुर तहसील के जेर गांव में मंगलवार रात राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। यहां कार्रवाई करते हुए विभाग ने अवैध रूप से खनन और मिट्टी का अवैध परिवहन कर रही चार ट्रेक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी को जब्त किया है।

.

पृथ्वीपुर तहसील के जेर गांव में निवाड़ी राजस्व विभाग की कार्रवाई से हड़कम्प मच गया। राजस्व विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव में मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग पृथ्वीपुर थाना पुलिस अमले के साथ मौके पर दबिश दी।

यहां से टीम ने मिट्टी का अवैध रूप से खनन और परिवहन कर रहे 4 ट्रेक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया। बताया जा रहा है कि शासकीय भूमि से मिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था।

मामले में पृथ्वीपुर एसडीएम अनुराग निगवाल ने बताया कि यहां जेसीबी की मदद से अवैध रूप से मिट्टी और मुरम का उत्खनन किया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद अमले के साथ यहां पर दबिश दी।

वहीं एसडीएम का कहना है कि जो अग्रिम कार्रवाई होगी। वह माइनिंग विभाग की मदद से करेंगे। पकड़े गए चारो ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी मशीन को पृथ्वीपुर थाने के सुपुर्द किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here