[ad_1]
सूत्रधार संस्था के नाट्यभारती द्वारा हिंदी नाटक अंतर्प्रवाह का मंचन 23 मई को जाल सभागृह में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7.30 बजे होगी। आयोजन में लोकेश निगगांवकर, दिलीप लोकरे, प्रतीक्षा बेलसरे, श्रीरंग डिडोलकर, श्रुतिका जोग कलमकर अपनी क
.
यह नाटक श्रीराम जोग के निर्देशन में होगा। यह कहानी राजन खान ने लिखी है। इसका अनुवाद अमोल दागले ने किया है। सत्यनारायण व्यास ने बताया कि इस मराठी नाटक ने इंदौर व महाराष्ट्र के कई नाट्य प्रतियोगिताओं में ढेरों पुरस्कार जीते हैं। यह मराठी नाटक अब हिंदी में किया जाएगा।
[ad_2]
Source link



