Home मध्यप्रदेश Collector held a meeting of agriculture officers regarding rain- Farmer seminar for...

Collector held a meeting of agriculture officers regarding rain- Farmer seminar for pink caterpillar control in cotton crop, Chaupal to be organized in villages | बारिश को लेकर कलेक्टर ने ली कृषि अफसरों की बैठक: कपास फसल में गुलाबी इल्ली नियंत्रण के लिए कृषक संगोष्ठी, गांवों में चौपाल लगाने के निर्देश – Burhanpur (MP) News

34
0

[ad_1]

बारिश को लेकर कलेक्टर भव्या मित्तल ने कलेक्टर सभा कक्ष में कृषि अफसरों की बैठक ली। जिसमें कृषि को लेकर विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। कपास फसल को गुलाबी इल्ली के प्रकोप से बचाने के लिए आगामी दिनों में कृषक प्रशिक्षण संगोष्ठी, ग्राम चौपाल के मा

.

दरअसल, पिछले साल कपास की फसल में पत्तियों पर लालपन बैंगनी की समस्या देखी गई थी जो मुख्य रूप मैग्नीशियम की कमी के कारण हुआ था। सोयाबीन फसल को लेकर भी चर्चा हुई। जिले में सोयाबीन का रकबा करीब 18 हजार हेक्टेयर में प्रस्तावित है। जिसमें मुख्य समस्या कतार से कतार की दूरी 12 से 15 इंच में बोई जाती है। किसानों को सलाह दी जाएगी कि 18 से 20 इंच की दूरी रखें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, उप संचालक कृषि एमएस देवके सहित अन्य अफसर, कर्मचारी मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here