[ad_1]
अशोका गार्डन थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल राणा, जिसने बीती रात थाने में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की।
भोपाल के अशोका गार्डन थाने में राहुल राणा नाम के आरक्षक ने सुसाइड की कोशिश की। वह फांसी का फंदा लगाने ही वाला था कि साथी पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। इससे पहले उसका एएसआई पवन रघुवंशी से विवाद हुआ था। सूचना के बाद आला अधिकारी भी रविवार की शाम को थान
.
जानकारी के मुताबिक राहुल राणा थाना अशोका गार्डन में पदस्थ हैं। इसी थाने में एएसआई पवन रघुवंशी पदस्थ हैं। पिछले दिनों अशोका गार्डन पुलिस ने पंथ नगर में कैलाश खत्री नाम के कारोबारी के घर छापा मारा था। इस मामले में कार्रवाइ्र करने वाली पुलिस टीम पर रकम में हेरफेर करने के आरोपों के बाद थाना प्रभारी सहित पांच लोगों को लाइन अटैच किया गया था।
कर्रवाई कराने की धमकी देते थे एएसआई
सूत्रों की माने तो इसी मामले में पवन राहुल पर कार्रवाई कराने की बात कहकर उसे धमका रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से तनातनी चल रही थी। रविवार की शाम को थाना परिसर में इन दोनों का विवाद हुआ। इसके बाद राहुल थाने के ऊपर एक कमरे में गया। वहां उसने फांसी का फंदा पंखे पर बना लिया था। यह देखकर साथी पुलिसकर्मियों ने उसे फांसी लगाने से रोका। बाद में मामले की सूचना अधिकारियों को दी। एसपीपी अक्षय चौधरी मौके पर पहुंचे। दोनों को समझाइश दी, दोनों उनके सामने ही एक दूसरे को खरी खोटी सुनाई।
सुसाइड नोट को चबा लिया
बताया जा रहा है कि एसीपी जब मौके पर पहुंचे तो राहुल की जेब में एक नोट रखा था। जब उससे वह नोट दिखाने के लिए कहा तो उसने कागज को चबा लिया। सूत्रों का दावा है कि इसी कागज में सुसाइड नोट लिखा गया था। एसीपी की समझाइश के बाद दोनों पक्षों को उनके घर के लिए रवाना किया गया।
दोनों पक्षों ने बात करने से इनकार किया
मामले में राहुल राणा से फोन पर संपर्क किया। उन्होंने घटना के संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं पवन रघुवंशी से फोन पर संपर्क नहीं हो सका है। एसीपी अक्ष्य चौधरी से भी फोन पर संपर्क नहीं हो सका है।

भोपाल में कारोबारी से 40 लाख रुपए और मिले
अशोका गार्डन क्षेत्र में कारोबारी कैलाश खत्री के पास से पुलिस को 40 लाख रुपए और मिले हैं। कारोबारी ने ये रुपए महिला रिश्तेदार के यहां छिपा रखे थे। पुलिस ने महिला रिश्तेदार के यहां छापा मारा। वह आरोपी की बहन बताई जा रही है। पूरी खबर पढ़िए…
[ad_2]
Source link

