Started lighting business with a few rupees, now earning lakhs, orders worth lakhs are received from UP, Assam and Kolkata

धीर राजपूत/फिरोजाबाद. एक कहावत है कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, जो मेहनत करता है वो एक दिन आसमान को छू लेता है. ऐसी ही कुछ कहानी है फिरोजाबाद में रहने वाले एक लाइट व्यापारी की. कभी घर का खर्चा चलाने के लिए खुद का छोटा सा काम शुरू किया था लेकिन आज इसी कारोबार से लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं. फिरोजाबाद ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों से भी लाखों रुपए के ऑर्डर मिल रहे हैं. अपने काम को चलाने के लिए खुद दिनभर काम करना पड़ता था लेकिन अब अपने यहां दूसरे लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं.
फिरोजाबाद के रानी वाले कंपाउंड के पास कांच और एलईडी लाइट की फैक्ट्री चलाने वाले दया शंकर गुप्ता ने बातचीत में कहा कि उनका शुरू से ही बिजनेस करने का मन था, साल 1978 में उन्होंने कांच की केरोसिन लैंप बनाने का काम शुरू किया था तब वह खुद इस लैंप को बनाते थे, उनके साथ इस काम को करने के लिए सिर्फ दो लोग थे और वह खुद 18 घंटे तक काम करते थे. गुप्ता जी ने बताया कि वह इस लैंप को ले जाकर कोलकाता की मार्केट में बेचते थे लेकिन धीरे-धीरे उनका काम चलने लगा उनको ऑर्डर मिलना शुरू हो गए जिसके बाद साल 1981 में उन्होंने अपनी छोटी सी फैक्ट्री मात्र 4000 रुपए में शुरु की. लेकिन इस दौरान उन्हे काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. बाहर से उनको जो ऑर्डर मिलते थे उनका कुछ पैसा फंस गया और मारा गया लेकिन उन्हें शहर के अन्य लोगों ने सहारा दिया और आज उनका कारोबार खूब चल रहा है. जिससे उन्हे लाखों के ऑर्डर मिल रहे हैं.
कांच और फैंसी एलईडी बल्ब को करते हैं तैयार
व्यापारी दया शंकर गुप्ता ने कहा कि उन्होने इस काम की शुरुआत केरोसिन लैंप से की थी लेकिन समय के साथ-साथ काम में भी बदलाव किया अब उनके यहां फैंसी कांच की लाइट और एलईडी बल्ब तैयार किए जाते हैं. जिसकी कीमत 30 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक है. वहीं, उनको दिल्ली, असम, कोलकाता से लाखों रुपए के ऑर्डर मिलते हैं.
Tags: Business ideas, Business news, Firozabad News, Local18, Success Story, UP news
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 22:39 IST
Source link