[ad_1]

उज्जैन के नीलगंगा क्षेत्र स्थित कृष्णा पैलेस में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग होटल के एक कमरे में लग। गनीमत ये रही की आग पूरी होटल में फेलती उससे पहले आग पर काबू पा लिया गया।
.
शहर के निलगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नाका चौराहे पर स्तिथ कृष्णा पैलेस होटल में रात करीब 9 बजे आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय होटल में कोई भी गेस्ट मौजूद नहीं था। आग की सुचना पर पहुंची दमकल की एक गाडी ने आग पर काबू पा लिया दमकलकर्मी अंकित राजपूत ने बताया कि होटल के ऊपर पीछे की ओर कमरे में शॉर्ट सर्किट आगजनी का कारण बताया जा रहा है। आगजनी से पलंग व गद्दा सहित कमरे की पीओपी भी जलकर ख़ाक हो गई। होटल कृष्णा पैलेस अशोक चौबे नामक शख्स की बताई जा रही है।
[ad_2]
Source link

