[ad_1]
जिले की लखनादौन पुलिस ने फ्लिपकार्ट ऑफिस में हुई चोरी के मामले में चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है और चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। लखनादौन थाना प्रभारी के.पी.धुर्वे ने रात में बताया की थाना लखनादोन में 17 मई को प्रवीण सिंह
.
मेरा कार्य क्षेत्र मप्र में 18 लोकेशन पर है। जिसमे लखनादौन भी शामिल है। लखनादौन तहसील में समनापुर मे स्वराज ट्रेक्टर एजेंसी के सामने एंटेक्स ट्रांसपोटेशन सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड फिलिप कार्ट का आफिस है।आफिस में ग्रहकों द्वारा फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर किए गये सामान वितरण के लिए कंपनी से आते है।
आये हुए सामान को लखनादौन आफिस में जानकारी दर्ज की जाती है व सामान के पैकेट (पार्सल) को कार्यालय में ही रखा जाता है। एवं इसके बाद क्षेत्र में डिलीवरी बाय की ओर से वितरण किया जाता है। ऑफिस में 22 नग पेकेट (पार्सल) कम पाए गए।
कम्प्यूटर में सामान का मिलान किया तो प्युमा कंपनी के जूते 7 जोडी 5 मोबाइल redmi, vivo, oppo कंपनी के 1 स्मार्ट वॉचण, नेकबेंड 3, बडस-1, कपडे कोर्ट पेंट, जींस, टीशर्ट कुल 22 नग पैकेट पार्सल कम पाए गए जिनकी कुल कीमत लगभग 96450 है। जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया।
टीम गठित कर संदेह के आधार पर डिलेवरी बॉय रोशन पिता राजकुमार कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी वार्ड नम्बर 7 समनापुर थाना लखनादौन, अशोक कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद झारिया उम्म्र 30 साल निवासी हाउसिंह बार्ड कॉलोनी लखनादौन व दो अन्य नाबालिक से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए। जिनके कब्जे से चोरी गये सामान जब्त किया गया है।
इस कारवाई में के.पी. धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन, सहायक उपनिरीक्षक हरिसिंह पटेल, प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार बानखेडे, आरक्षक नवनीत पांडेय, अरविंद यादव,धनेश्वर यादव, संदीप उईके, प्रियंक तवारी, चालक प्रकाश उईके शामिल रहे।

[ad_2]
Source link



