Home मध्यप्रदेश Mineral department lodged FIR for theft of sand and JCB. Case registered...

Mineral department lodged FIR for theft of sand and JCB. Case registered against six people in Chopna and Shahpur police stations. | बहुचर्चित रेत खनन मामले में 6 लोगों पर FIR: खनिज विभाग ने की रेत और जेसीबी चोरी की शिकायत – Betul News

40
0

[ad_1]

खनिज विभाग ने गुरुवार रात बहुचर्चित रेत खनन कांड में जिले के दो थानों में पांच आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इसमें रेत चोरी और जेसीबी मशीनों के चोरी के मामले शामिल हैं। खनिज विभाग के निरीक्षक प्राथमिकी दर्ज करवाने पहुंचे थे।

.

बता दें कि मंगलवार और बुधवार की रात कलेक्टर के छापे के बाद गुरुवार को पूरा दिन खनिज विभाग इस मामले में प्रतिवेदन तैयार करता रहा। जिसके बाद रात करीब 12 बजे तक विभाग के अधिकारी शाहपुर और चोपना थाने पहुंचे जहां रेत खनन मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

एसडीओपी सारणी रोशन जैन के मुताबिक अपराध क्रमांक 176 व 177 /24 के तहत धारा 379, सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम, अरशद कुरैशी, रिंकू राठौर व एक अन्य अज्ञात, दूसरी एफआईआर में महेंद्र धाकड़, दीपेश पटेल, रविंद्र चौहान को आरोपी बनाया गया है। इन मामलों में रेत चोरी, जेसीबी मशीन चोरी का मामला है। यह एफआईआर खनिज विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर माइनिंग इंस्पेक्टर वीरेंद्र वशिष्ठ के आवेदन पर की गई है। यह दोनों मामले चोपना थाने में दर्ज की गई है।

इधर, शाहपुर थाने में भी खनिज विभाग ने निरीक्षक भागवत नागवंशी की शिकायत पर गुरगुंडा अवैध रेत खदान से रेत का अवैध खनन करने के आरोप में रेत चोरी और एक पोकलैंड मशीन चोरी की एफआईआर दर्ज की है। जिसमें रिंकू राठौर और अरशद कुरैशी को आरोपी बनाया गया है। टी आई जयपाल इवनाती में बताया कि यहां भी धारा 379 IPC और सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों मामलों में अपने स्तर पर जांच करेगी।

बता दें कि मंगलवार रात कलेक्टर में चिमड़ी में 31 डंपर और 8 पोकलेन मशीन पकड़ी थी। यहां डंप पर 3 हजार से ज्यादा घन मीटर रेत स्वीकृति से अधिक पाई गई थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here