Bhopal News: Driver Injured While Shifting Basketball Pole, Dies During Treatment – Amar Ujala Hindi News Live

अपराध (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल बागसेवनिया स्थित सागर पब्लिक स्कूल में बाक्केट बॉल का पोल शिफ्ट करते समय चोटिल हुए ड्रायवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मनीष गायकवाड़ (37) अन्ना नगर गोविंदपुरा में रहता था और सागर पब्लिक स्कूल की बस चलाता था। गुरुवार सुबह वह स्कूल पहुंचा तो उसे बास्केट बॉल का पोल शिफ्ट कराने में मदद करने का बोला गया।
मनीष स्कूल के ड्रायवर, सिक्योरिटी गार्ड और अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर पोल शिफ्ट करने लगा। इसी बीच पोल उठाकर ले जाते समय मनीष के सिर में कान के पास चोट लग गई। चोट लगते ही मनीष बेहोश होकर गिर पड़ा। साथियों ने उसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां दोपहर के समय उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि कान के पास पोल टकराने के कारण इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी, जिसके कारण मनीष की मौत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source link