[ad_1]

भोपाल की युवती की हिमाचल प्रदेश के मनाली में हत्या कर दी गई। आरोपी शव को बैग में डालकर होटल से ले जाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान स्टाफ ने पकड़ लिया। आरोपी को पुलिस को सौंप दिया।
.
हरियाणा के कुल्लू जिले के एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि युवती अपने दोस्त के साथ 13 मई को भोपाल से घूमने आई थी। होटल के अंदर एक युवती की हत्या कर दी गई। मनाली के गोंपा रोड स्थित एक होटल में (23) वर्ष की युवती ने अपने दोस्त विनोद ठाकुर निवासी बलवल हरियाणा के साथ 13 मई को चेक इन किया था। 15 मई की शाम को दोनों को चेक आउट करना था। तब होटल स्टॉफ ने युवक को अकेले बाहर जाते देखा। उसके हाथ में भारी भरकम बैग था। यह देख स्टॉफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। इस बीच आरोपी भाग चुका था। उसे कुल्लू के बिजौरा से 16 मई की दोपहर को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने आपसी विवाद के बाद हत्या की बात कही है। उससे डिटेल पूछताछ की जा रही है।
रूम नंबर 302 में ठहरे थे
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो 23 साल की गर्लफ्रेंड के साथ 13 मई को मनाली घूमने आया था। युवती भोपाल की रहने वाली थी। दोनों ने मनाली में होटल बुक किया और इस प्रेमी जोड़े को होटल स्टाफ ने 302 नंबर कमरा रहने को दिया था।
घेराबंदी कर अरोपी को बस से पकड़ा
आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमें जुटी थीं। पुलिस ने घेराबंदी कर झीड़ी में एचआरटीसी की बस में आरोपी दबोच लिया। एसपी डॉ कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ कर कारणों का पता लगाया जा रहा है।
होटल के सीसीटीवी कैमरे खराब
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि जिस होटल में ये दोनों ठहरे थे उसमें सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े थे। इतना ही नहीं, होटल में दोनों की प्रॉपर एंट्री भी दर्ज नहीं की गई थी। होटल मैनेजमेंट की ओर से सिर्फ युवती का आधार कार्ड लेकर ही औपचारिकता महज पूरी की थी, जबकि युवक का कोई दस्तावेज नहीं लिया गया था। एसपी कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस अभी मामले की जांच करने में जुटी हुई है। युवक ने युवती को कैसे मारा इसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरा पता चलेगा। गौरतलब है कि दो दिन पहले पतलीकूहल के माहिली में एक महिला ने रॉड मारकर अपने पति की हत्या की थी। इसके चलते चार दिनों में मनाली में हत्या की यह दूसरी घटना है। ऐसे में क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
[ad_2]
Source link



