मध्यप्रदेश

‘The attackers are roaming freely, threatening us’ | ‘हमला करने वाले खुलेआम घूम रहे, हमें धमका रहे हैं’: दलित महिला का आरोप- पुलिस नहीं पकड़ रही, वो कहते हैं- समझौता नहीं किया मार देंगे – rajgarh (MP) News


राजगढ़ जिले खिलचीपुर थाना इलाके में दलित महिला ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उसका आरोप है कि करीब एक सप्ताह पहले मुझ पर चाकू से हमला हुआ, लेकिन अब तक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। हमला करने वाला खुलेआम गुम रहा है। वह पैसे देकर समझौ

.

महिला के आरोप पर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह धाकड़ का कहना है कि आरोपियों को बाउंड ओवर किया गया है। 7 साल से कम की सजा वाले मामलों में हाईकोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार गिरफ्तार नहीं करते हैं, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कोई नई बात सामने आती है तो गिरफ्तारी की जाएगी।

यह है पूरा घटनाक्रम
मुंडला गांव निवासी रेखा बाई वर्मा (35) ने बताया कि 8 मई को सुबह घर पर काम कर रही थी। करीब 9 बजे गांव का ही हिम्मत सिंह बाइक से आया और बोला- जाली हटा, मुझे यहां से निकलना है। यह आम रास्ता है। मैंने कहा- निकलने के लिए दूसरा रास्ता है। इस पर हिम्मत सिंह ने गुस्से में जाति सूचक शब्द करते हुए गालियां दीं। शोर सुनकर मेरा भतीजे शेखर बाहर और गाली देने से मना किया। इस पर हिम्मत सिंह राजपूत ने गांव से ही सिद्दू सिंह राजपूत, पप्पू राजपूत, रामपाल राजपूत निवासी तड़तड़ा को बुला लिया।

इन लोगों ने आते ही पति बंशीलाल, जेठ राम प्रसाद, भतीजे शेखर और ससुर प्रभुलाल को गालियां देते हुए मारपीट कर दी। मैं बचाने दौड़ी तो हिम्मत सिंह ने चाकू से मुझ पर हमला कर दिया। चाकू मेरे गाल पर लगा।परिवार के अन्य सदस्यों को आता देख ये लोग वहां से जाने लगे। जाते-जाते बोले- अब रास्ता बंद किया तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने मेरी रिपोर्ट पर आरोपियों पर धारा-294, 323, 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया।

इस घटना को एक सप्ताह से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन पुलिस ने उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। ना ही उन पर धाराएं बढ़ाई गई हैं, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। वे समझौते के लिए धमका रहे हैं, जिसके परिवार डरा हुआ है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!