[ad_1]
भोपाल के अवधपुरी निवासी मनोज पांडे अपने मित्र रामजी गुप्ता, तरुण सिंह और कैलाश सोनी के साथ चारधाम यात्रा पर गए हैं।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्री भी फंसे हुए हैं। इनमें से एक हैं भोपाल के मनोज पांडे। उन्होंने बताया, अभी वे और उनके दोस्त देवप्रयाग में हैं। गंगोत्री जाने का प्लान भी है, लेकिन यदि जाम रहा तो नहीं जाएंगे और वापस भोपाल ल
.
भोपाल के अवधपुरी निवासी मनोज पांडे अपने मित्र रामजी गुप्ता, तरुण सिंह और कैलाश सोनी के साथ चारधाम यात्रा पर गए हैं। दैनिक भास्कर को उन्होंने बताया कि गंगोत्री के रास्ते पर अभी भी लंबा जाम है। इस वजह से गंगोत्री की भीड़ केदारनाथ-बद्रीनाथ की ओर डायवर्ट हो गई। हम सभी दोस्त भी अभी देवप्रयाग में हैं। यहां से गंगोत्री जा रहे हैं, लेकिन यदि जाम रहता है तो गंगोत्री न जाते हुए वापस भोपाल की ओर लौट आएंगे।
टीकमगढ़ के साथी जाम से निकले
मनोज ने बताया, गंगोत्री रूट पर जाम में भोपाल और टीकमगढ़ के कुछ यात्री भी 2 दिन तक फंसे रहे, जो अब सकुशल निकल आए हैं। भोपाल के एक मित्र राकेश बुधवार सुबह 8 बजे गंगोत्री के निकले थे, जो रात 10 बजे पहुंचे। लगातार 14 घंटे वे जाम में फंसे रहे। अभी उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
MP के 3 श्रद्धालुओं की हो चुकी हार्ट अटैक से मौत
बता दें कि चारधाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के 3 श्रद्धालुओं की मौत हार्ट अटैक से हो गई है। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया के ‘X’ पर लिखा- चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के हार्ट अटैक के कारण असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जानकारी के अनुसार- चारधाम यात्रा पर गए रामगोपाल रावत निवासी सागर, संपत्ति बाई निवासी नीमच और रामप्रसाद निवासी इंदौर की मौत हुई है।
मप्र सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
चार धाम यात्रा में गए प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए मप्र सरकार ने हेल्प लाइन नं. 011-26772005 , 0755-2708055 एवं 0755-2708059 जारी किया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें…
यमुनोत्री में सागर के तीर्थयात्री की मौत: गंगोत्री में हुआ अंतिम संस्कार
गढ़वाल हिमालय में स्थित यमुनोत्री धाम की यात्रा पर गए सागर जिले के बीना निवासी तीर्थयात्री की हार्ट अटैक से मौत हुई है। मौत की सूचना मिलते ही सागर जिला प्रशासन हरकत में आया और मृतक तीर्थयात्री के परिवार को तलाशा।
जानकारी के अनुसार राम गोपाल रावत पुत्र विश्वनाथ रावत उम्र 71 साल निवासी भीम वार्ड बीना यमुनोत्री चार धाम यात्रा पर गए थे। यात्रा के दौरान यमुनोत्री में रामगोपाल रावत की तबीयत बिगड़ गई। इसी दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। तीर्थयात्री रामगोपाल रावत का अंतिम संस्कार गंगोत्री में किया गया है। मामले की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतक तीर्थयात्री के परिवार को चार लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है और स्वर्गीय राम गोपाल रावत के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। पढ़े पूरी खबर

सागर के राम गोपाल रावत की मौत हार्ट अटैक से हो गई।
चारधाम यात्रा- MP के तीर्थयात्री भी फंसे
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्री भी फंसे हुए हैं। कोई केदारनाथ में हैं तो कोई गंगोत्री-बद्रीनाथ के रूट पर। इससे खाने-पीने की दिक्कतें भी खड़ी हो गई हैं। गंगोत्री के रास्ते पर भोपाल-टीकमगढ़ के कुछ यात्री 2 दिन तक फंसे रहे। जैसे-तैसे आगे बढ़े तो केदारनाथ और तोंगनाथ के रास्ते पर जाम में फंस गए।
भोपाल के एक यात्री मनोज पांडे ने बताया, जाम की वजह से अब गंगोत्री की भीड़ केदारनाथ-बद्रीनाथ की तरफ डायवर्ट हो गई है, लेकिन यहां भी दर्शन करने में 5 से 6 घंटे लग रहे हैं। भोपाल के प्रदीप सोनी ने बताया कि पत्नी ज्योति सोनी, बेटी निकिता और पारिवारिक मित्र गंगारामजी के साथ अभी वे तोंगनाथ की यात्रा पर है। परिवार 8 मई को भोपाल से चारधाम की यात्रा पर निकला था। गंगोत्री के रास्ते के अलावा तोंगनाथ के रास्ते पर भी 5 से 6 किलोमीटर लंबा जाम है। पढ़े पूरी खबर

भोपाल के प्रदीप सोनी भी परिवार समेत चारधाम यात्रा पर गए हैं।
[ad_2]
Source link



