Home मध्यप्रदेश The temperature will rise today | आज तापमान में होगी बढ़ोतरी: शाम...

The temperature will rise today | आज तापमान में होगी बढ़ोतरी: शाम के समय कहीं-कहीं आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना – Neemuch News

14
0

[ad_1]

माह की शुरुआत से ही लगातार गर्मी बढ़ती जा रही हैं। बीते दिनों जिले के अलग-अलग स्थान पर हल्की बूंदाबांदी भी देखी गईं। वह गुरुवार को जिले के आसमान पर बादल छाए रहने शाम के वक्त कहीं-कहीं धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

.

दोपहर के वक्त तापमान में वृद्धि के चलते बाजारों में काम भीड़भाड़ दिखाई दे सकती है। आज लोगों को तेज गर्मी के साथ उमस का सामना करना पड़ सकता है।

बुधवार को नीमच जिले का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई। गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम, बंगाल की खाड़ी से नमी आने, हवा का रुख बदलने और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से गत एक सप्ताह से ही ऐसा मौसम है। आगामी एक एक दो दिनों तक कही बारिश तो कही हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है। दिन के वक्त हीट वेव चलने की संभावना है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here