मध्यप्रदेश

Big action against sand mafia in Betul. 31 dumpers, 8 Pokelin machines seized. Administration is preparing for NSA. | बैतूल में रेत माफिया पर बड़ा एक्शन: 31 डंपर, 8 पोकलेन मशीन जब्त, रासुका की तैयारी कर रहा प्रशासन – Betul News

रेत के अवैध खनन को लेकर सख्त हुए बैतूल कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर आज (बुधवार) शाहपुर इलाके में 20 करोड़ रुपए की रेत के साथ 31 डंपर 8 पोकलैंड मशीन जब्त की गई है। रात को कलेक्टर ने यहां पुलिस, राजस्व और माइनिंग के अमले के साथ छापा मार कार्रवाई की थी

.

कलेक्टर ने मंगलवार रात 9.30 बजे चार स्थानों डेंडूपुरा, पासईमाल, चिमड़ी, गुवाड़ी ग्राम में खनिज, पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम के साथ अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में 20 करोड़ रूपए की रेत, 31 डम्पर, 8 पोकलेण्ड मशीन जब्त की गई। एक पोकलेण्ड मशीन वाहन चालक जब्ती के बाद लेकर भाग निकला, जिसके खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई जा रही है।

पासई माल में चैन पोकलेण्ड जब्त
खनि अधिकारी पालेवार ने बताया गया कि पासईमाल में अवैध उत्खनन की शिकायत प्राप्त होने पर खनिज और राजस्व टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया। टीम ने तवा नदी के पार क्षेत्र के आंशिक भाग पर अवैध उत्खनन के बाद के निर्मित गड्ढे पाए गए। टीम द्वारा तीनों गड्ढे की नपाई की गई। मौके पर निरीक्षण टीम ने चैनपोकलेण्ड मशीन जब्त की गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अवैध उत्खनन के कार्य में दीपेश पटेल, रवीन्द्र चौहान, प्रदीप दुबे एवं अन्य के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

ग्राम डेंडूपूरा में जब्त किए डंपर
राजस्व एवं खनिज विभाग की टीम ने डेडूपूरा में निरीक्षण किया यहां 700 घन मीटर रेत होना पाया गया। मौके पर एक जेसीबी मशीन पीले रंग की जब्त की गई। यहां मौके पर मौजूद लोगों ने अवैध भंडारण के लिए अरशद कुरैशी को जिम्मेदार ठहराया है।

चिमड़ी में 31 डंपर जब्त
प्रशासन के अनुसार ग्राम चिमड़ी के सिवाना (मेढ़ा) निर्माणाधीन हल्दीराम रिसोर्ट के पीछे वाहनों को खड़ा कर मौके से भाग गए। मौका स्थल पर रात्रि का समय होने के कारण वाहनों से खाली की गई खनिज रेत की मात्रा को ज्ञात नहीं किया गया। ग्राम चिमड़ी के सिवाना क्षेत्र पर खाली 31 डंपर खड़े पाए गए, जिनके चालक मौके पर उपस्थित नहीं होने के कारण वाहनों को लावारिस जब्त किया गया। डंप रेत 1,37,310 घनमीटर पाई गई जो स्वीकृत क्षेत्र से 3172 घन मीटर अधिक निकली।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!