[ad_1]

इंदौर में अचानक से शाम होते ही फिर मौसम बदल गया है। बायपास के आस पास इलाको में तेज हवा के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने आज और कल भी शहर में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है।
.
कल और परसों हुई बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में भी कमी आई, जिससे रात से ही ठंडक का माहौल भी बना हुआ है, वहीं सुबह से बादल भी छाए हैं। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री और परसों की अपेक्षा 1 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा, जो सामान्य था।
शाम को चली आंधी में हवा की अधिकतम रफ्तार 50 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। हवा की दिशा पश्चिमी व उत्तर-पश्चिमी रही। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश के आसपास सक्रिय चार सिस्टम्स के कारण मौसम बिगड़ा हुआ है। आज भी इसका असर बना रहेगा। इस दौरान तेज हवाएं और बारिश देखने को मिलेगी। कल से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जो आने वाले दिनों में लगातार जारी रहेगी। भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश के आसपास सक्रिय चार सिस्टम्स के कारण आज और कल भी बारिश और तेज हवाएं देखने को मिलेंगी।
[ad_2]
Source link



