[ad_1]

क्राइम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल के कमला नगर स्थित नेहरू नगर चौराहे के पास सड़क किनारे सड़क किनारे गन्ने का जूस पी रहे एक पुलिसकर्मी के नाबालिग बेटे को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल बालक को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के समय कार चालक प्री-वेडिंग शूट के लिए जा रहा था, तभी अचानक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उसने बालक को कुचल दिया।
पुलिस के मुताबिक हेड कांस्टेबल प्रद्युम्न मीना, नेहरू नर पुलिस लाइन में रहते हैं और यातायात थाने में पदस्थ हैं। रविवार दोपहर करीब तीन बजे उनका इकलौता बेटा अंकुर मीना (13) अपने चचेरे भाई के साथ गन्ने का जूस पीने के लिए घर से निकला था। दोनों बच्चे पुलिस लाइन से पैदल चलते हुए नेहरू नगर चौराहा पहुंचे। यहां गोमती कालोनी के सामने सड़क किनारे लगी एक गन्ने की चरखी पर खड़े होकर जूस पीने लगे। इसी बीच नेहरू नगर चौराहे से भदभदा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने अंकुर को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अंकुर सड़क पर गिरा तो कार का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। गंभीर रूप से घायल बालक को पहले पास के निजी अस्पताल और बाद में गीतांजलि काम्पलेक्स के प्रायवेट अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद अंकुर को मृत घोषित कर दिया। अंकुर परिवार का इकलौता बेटा था और सातवीं कक्षा में पढ़ता था। हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।
प्री-वेडिंग शूट के लिए जा रहा था कार चालक
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि टक्कर मारने वाले कार चालक की दो महीने बाद जुलाई में शादी है। रविवार को वह प्री-वेडिंश शूट के लिए केरवा डेम की तरफ जा रहा था। नेहरू नगर चौराहा क्रास करने के बाद अचानक कार के सामने कोई बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में उसने सड़क किनारे खड़े अंकुर को चपेट में ले लिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार जब्त कर ली है।
[ad_2]
Source link



