CM शिवराज का कलेक्टरों को निर्देश, कब्जेदारों से मुक्त कराने के बाद गरीबों के लिए बना दो PM आवास

भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ऐसे लोग जो समाज के दुश्मन हैं जो सरकार की जमीनों पर कब्जा करते हैं, उन्हें छोड़ना नहीं है। जो बड़े कब्जेधारी हैं, जो ऑर्गनाइज तरीके से कब्जे कर रहे हैं उन पर कार्यवाही और एफआईआर करनी ही है। जमीन मुक्त करके भूल मत जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी कलेक्टर की है। घटिया काम किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भोपाल की स्मार्ट सिटी रोड उखड़ने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि घटिया और गुणवत्ता विहीन कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि श्योपुर, मुरैना, भिंड के कलेक्टर अटल प्रगति पथ के निर्माण के मामले में भू अर्जन के काम को तेजी से करें। इस परियोजना का नाम अटल चम्बल एक्सप्रेस वे से बदलकर अब अटल प्रगति पथ कर दिया गया है।

उन्होंने कलेक्टर कमिश्नर, आईजी एसपी कांफ्रेंस में कहा कि शहरी आबादी वाली मुक्त जमीन पर पीएम आवास गरीबों के लिए बनें। जो शहरों से दूर है वहां शासकीय कार्यालय, स्कूल आदि में उपयोग करें। कब्जेमुक्त जमीन के लिए यह सुनिश्चित कर लें कि उसका सही उपयोग हो जाये।
अवैध रेत खनन करने वालों के वाहन कर दो राजसात
मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध रेत खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई हो। आप वाहन राजसात करके नीलाम कर दो यही उपाय करना होगा, सिर्फ जुर्माना लगाने से काम नहीं चलेगा। हम इसी रेटिंग के आधार पर अधिकारियों के काम का आंकलन करें। अवैध शराब रोकने में इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, राजगढ़, गुना ने अच्छा काम किया है। चिटफंड के खिलाफ कार्यवाई जारी रखना है। सतना ने अच्छा काम किया है।