After ITI, he started business with cow dung, now he earns Rs 1 lakh in a month – News18 हिंदी

सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या के तौर पर लोगों की जुबान पर चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग रोजगार की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना चाह रही है. शाहजहांपुर में आईटीआई पास एक युवक ने सेल्समैन की जॉब छोड़कर स्वरोजगार किया है. अब युवक हर महीने करीब 1 लाख रुपए की कमाई कर रहा है.
शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र के रहने वाले अरुण प्रजापति जिन्होंने वर्ष 2014 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. 2018 में आईटीआई की डिग्री हासिल की. फिर नामी सीमेंट कंपनी में सेल्समैन की जॉब करने लगे. जिसके एवज में उनको 8 से 10 हजार रुपए प्रति महीने की तनख्वाह मिला करती थी. इसी बीच अरुण ने रोजगार करने के बारे में सोचा. और गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार कर उसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी.
एक साल पहले शुरू किया था काम
अरुण ने वर्ष 2023 में वर्मी कंपोस्ट बनाना शुरू किया. तैयार हुआ वर्मी कंपोस्ट किसानों और नर्सरी वालों को बेचना शुरू कर दिया. लेकिन फिर उन्होंने इसको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचने का मन बनाया और अपना ब्रांड भी रजिस्टर्ड करा दिया. अरूण अपने इसी ब्रांड पर वर्मी कंपोस्ट, कोकोपीट और मस्टर्ड केक बेच रहे हैं. अरूण ने अपने घर से कुछ ही दूरी पर वर्मी कंपोस्ट यूनिट लगाई है. यहां से वह तैयार हुए माल की पैकेजिंग कर शिपिंग के लिए भेजते हैं.
ऑनलाइन के साथ स्टोर पर होती है बिक्री
अरुण प्रजापति ने बताया कि उनके वर्मी कंपोस्ट की ऑनलाइन खूब डिमांड आ रही है. उनके पास मौजूदा समय में रोजाना 100 से 150 आर्डर आ रहे हैं. लेकिन कभी-कभी ऑर्डर की संख्या ज्यादा भी हो जाती है. कुछ लोग उनके स्टोर पर आकर भी सीधे खरीदारी करते हैं.
आधा दर्जन लोगों को दिया रोजगार
अरूण इस वर्मी कंपोस्ट के कारोबार में करीब आधा दर्जन लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. अरूण का कहना कि उनके साथ काम करने वाले लोग रोजाना 500 से 700 रुपए कमा रहे हैं. अरूण का दावा है कि वह आने वाले वक्त में और लोगों को भी रोजगार से जोड़ेंगे.
Tags: Hindi news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 12:00 IST
Source link