[ad_1]
छिंदवाड़ा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मौसम बारिश से हर कोई परेशान हो गया है, तीज आंधी और तूफान के साथ आज भी चौरई बिछुआ क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली से मवेशियों की मौत भी हो गई। दरअसल खमारपानी के देवरी में आसमानी आफत का कहर देखने को मिला।यहाँ बिजली गिरने दो बैल एक गाय की मौत हो गई जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत देवरी के किसान केसराव साहू खेत में आज उनके मवेशी पेड़ के नीचे बंधे हुए थे, तभी अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई इस दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ यहां आकाशीय बिजली गिर गई जिससे से दो बैल और एक गाय की मौत हो गई। पीड़ित किसान ने मांगा मुआवजाइस घटना के बाद पीड़ित किसान को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा उसने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। आकाश से बरसी आफत ने उसके कीमती मवेशियों की जान ले ली, वहीं पुलिस ने मामले का पंचनामा बना लिया है जबकि जांच जा रही है।
[ad_2]
Source link



