Home मध्यप्रदेश Indore’s Sika College’s sports tournament begins | इंदौर के सिका कॉलेज का...

Indore’s Sika College’s sports tournament begins | इंदौर के सिका कॉलेज का स्पोर्ट्स टूर्नामेंट शुरू: डीकेथलॉन में उद्गाटन के साथ मुकाबले शुरू क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबाल और टेबल टेनिस के मुकाबले होंगे – Indore News

35
0

[ad_1]

दीपक शर्मा. इंदौर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के सिका कॉलेज का स्पोर्ट्स टूर्नामेंट युवाम 6 मई से 12 मई तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें खिलाड़ियों को टर्फ पर फुटबाल खेलने का नया अनुभव मिलेगा। डीकेथलॉन (पलासिया) में हुए उद्घाटन समारोह में सिका एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन पी बाबूजी ने कहा कि स्थानीय खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सिका कॉलेज द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। सिका एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. आर श्रीधर, सिका कॉलेज की एडवाइजर डॉ. विजयलक्ष्मी अयंगर ने प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सिका एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव टीएसआर राघवन उपस्थित थे। सिका कॉलेज की प्रायार्य डॉ. गुंजन शुक्ला ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें टीम वर्क, कड़ा परिश्रम, दृढ़ता, लक्ष्य निर्धारण और उन्हें हासिल करने की रणनीति बनाना सिखाता है।

सिका कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन शुक्ला सिका एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. आर. श्रीधर का स्वागत करते हुए समीप हैं पी. बाबूजी और डॉ. विजयलक्ष्मी अयंगार

सिका कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन शुक्ला सिका एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. आर. श्रीधर का स्वागत करते हुए समीप हैं पी. बाबूजी और डॉ. विजयलक्ष्मी अयंगार

स्कूल स्तर के इस टूर्नामेंट में 50 टीमों के बीच मुकाबला

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here