Home मध्यप्रदेश Bodies Of Two Minor Children Found In The Well Of Kerbana Village...

Bodies Of Two Minor Children Found In The Well Of Kerbana Village – Damoh News

41
0

[ad_1]

Bodies of two minor children found in the well of Kerbana village

मौके पर मौजूद पुलिस

विस्तार


केरबना गांव में शनिवार सुबह एक खेत में बने बिना मुंडेर के कुएं में दो नाबालिग बच्चों के शव मिले हैं। एक बच्चे की उम्र 13 और दूसरे बच्ची की उम्र करीब 11 साल बताई गई है।  शनिवार सुबह गांव के कोटवार को गांव के लोगों ने खबर दी कि कलू जैन के खेत में बने कुएं में कोई शव पड़ा है। 

कोटवार ने केरबना चौकी प्रभारी पवन तिवारी को इसकी सूचना दी। चौकी प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मैं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। गांव के कुछ लोगों को बुलाकर कुएं से शव निकाला, तभी दूसरा शव भी दिखाई दिया। थाना क्षेत्र में जानकारी ली जा चुकी है, कहीं भी इस उम्र के बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज नहीं की गई है। जिले के अन्य थानों से भी जानकारी ली गई है, लेकिन अभी तक जिले में कहीं से भी दो बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज की जानकारी नहीं आई है, इससे लगता है कि बच्चे किसी और जिले के हो सकते हैं।

बड़ी घटना की लग रही आशंका

जिले में इस उम्र के दो बच्चों की गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट की जानकारी नहीं है। जिस कुएं में शव मिले वह मुख्य सड़क से करीब 1 किलोमीटर दूर है। बच्चों के पहनावे को देखकर लगता है कि किसी संपन्न परिवार के हो सकते है और दोनों भाई बहन हो सकते हैं। बच्चों के शरीर में कोई गंभीर घाव के निशान भी नहीं है। दोनों बच्चों के शव करीब 4 से 5 दिन पुराने बताये जा रहे हैं, जिनसे काफी बदबू भी आ रही है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here