Home मध्यप्रदेश Bhopal News: Security Personnel Of Hamidia Hospital Chased Man And Woman And...

Bhopal News: Security Personnel Of Hamidia Hospital Chased Man And Woman And Beat Them. – Amar Ujala Hindi News Live

36
0

[ad_1]

Bhopal News: Security personnel of Hamidia Hospital chased man and woman and beat them.

पुलिस
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


गुरुवार रात हमीदिया अस्पताल में इलाज कराने आए एक महिला और पुरुष को सुरक्षाकर्मी द्वारा दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला सामने आया है। फरियादी मामला दर्ज कराने पर अड़ा है, लेकिन गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन ने मारपीट का आरोप लगाने वाले व्यक्ति को घटना के समय शराब के नशे में होने का आरोप लगाते हुए सुरक्षाकर्मी का बचाव किया है। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब साढ़े दस बजे सुरक्षाकर्मियों ने रामबाबू वर्मा और उसकी पत्नी रामसखी वर्मा के साथ मारपीट की है। यह दंपति एक्सीडेंट में घायल बेटे को देखने हमीदिया अस्पताल आए थे। बेटे का विदिशा जिले में एक्सीडेंट हुआ था। 

महेश ने मीडिया से बात करते हुए सुरक्षाकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि भतीजे को विदिशा से भोपाल रेफर किया गया था। हम लोग उसे देखने जा रहा थे, तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका। किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था। हम अगर गलत थे तो हमें रोक देते। मारपीट करने की क्या जरूर थी। मेरे भाई रामबाबू वर्मा और उसकी पत्नी रामसखी वर्मा से गार्ड ने मारपीट की है।

भागते समय चोर समझकर पीछा कर पकड़ा

इधर गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. कविता एन सिंह ने कहा कि घायल युवक के परिजन शराब पीए हुए थे। शराब के नशे में सुरक्षाकर्मियों से बदतमीजी की फिर भागने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने समझा कि चोर हैं और इसलिए उनका पीछा कर पकड़ा था। पकड़ने के दौरान शराब के नशे के कारण वह व्यक्ति खुद ही गिर गया था। हालांकि महिला सुरक्षाकर्मी और महिला दोनों थाने में प्रकरण दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। शुक्रवार दोपहर तक किसी भी पक्ष की तरफ से मामला दर्ज नहीं किया गया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here