Home मध्यप्रदेश भोजशाला में एएसआई सर्वे 42वां दिन:50 मीटर क्षेत्र में नया स्पाॅट चिह्नित,...

भोजशाला में एएसआई सर्वे 42वां दिन:50 मीटर क्षेत्र में नया स्पाॅट चिह्नित, खुदाई में निकले सिक्के किस धातु व साल के, इसकी भी जांच

34
0

[ad_1]


भाेजशाला में एएएआई सर्वे के 42वें दिन गुरुवार काे पीछे की ओर बाउंड्रीवाल से सटे खेत में 15 बाय 20 का एक नया स्पाॅट चिह्नित किया है, जहां शुक्रवार से मिट्टी हटाने का काम किया जाएगा। दक्षिणी दिशा में अब तक हुई खुदाई के बाद वहां आसपास पत्थराें की जमावट की गई है, ताकि बारिश हाेने से मिट्टी धंसे नहीं। राजस्व अमले की माैजूदगी में एएसआई अफसराें ने भाेजशाला के अंदर मेजरमेंट का भी काम किया। गर्भगृह के अंदर समेत स्तंभों की फाेटाेग्राफी-वीडियाे ग्राफी भी हुई। 17 अधिकारी पहुंचे, गर्मी से बचाव के लिए टेंट लगवाया एएसआई के 17 अधिकारी, 20 मजदूरों के साथ दाेनाें पक्षाें के लाेग सुबह 8 बजे भाेजशाला पहुंचे। टीम ने दक्षिणी दिशा में हुई खुदाई के बाद वहां पत्थराें की मदद से एक बैस तैयार किया है। जबकि पश्चिमी हिस्से में भाेजशाला की बाउंड्रीवाॅल के समीप नया स्पाॅट चिह्नित कर वहां खुदाई के लिए सफाई करवाई गई। एक ही स्पाॅट है, लेकिन उसके चार अलग-अलग स्थानाें पर मिट्टी हटाने का काम चलेगा। गर्मी से बचाव के लिए टेंट लगवाया है। वहीं अंदर गर्भगृह व यज्ञशाला के सामने-सामने चिह्नित स्थान पर हुई खुदाई के दाैरान 3-4 प्राचीन सिक्के मिले थे। जहां पूर्व में मूर्तियां समेत सनातनी आकृतियां वाले पत्थर निकले थे। ये सिक्के किस धातु के और किस काल है… इसका पता लगाने के लिए टीम ने केमिकल विशेषज्ञाें की मदद से उनकी सफाई की। हालांकि हिंदू पक्ष ने सिक्काें के परमारकालीन हाेने का दावा किया है। मुस्लिम पक्ष की याचिका पर आज हाेगी सुनवाई… मुस्लिम पक्ष की तरफ से सर्वे रोकने व कमाल मौलाना के वंशज को शामिल करने की मांग की याचिका लगाई गई थी। इसमें हिंदू पक्ष को भी नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा था। 3 मई काे इस मसले पर सुप्रीम काेर्ट में सुनवाई हाेगी। छत समेत अंदर परिसर की नपती की… एएसआई अफसराें की माैजूदगी में स्थानीय राजस्व की टीम ने भाेजशाला की छत, अंदर की दीवार, बाहरी दीवार समेत परिसर की नपती की। कुछ सदस्याें ने अंदर स्तम्भाें, दीवार समेत गर्भगृह की फाेटाेग्राफी-वीडियाे ग्राफी की। जहां एक ही चीज के 40 से अधिक फाेटाे लेकर उन पर उकरी हुई नक्काशियाें व बारीकियाें काे जाना।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here