देश/विदेश

विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया, कौन है IPL की पसंदीदा टीम? क्रिकेट डिप्लोमेसी को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि पिछले 10 सालों में भारत को लेकर दुनिया की सोच में काफी सकारात्मक बदलाव आया है. न्यूज18 के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने विदेश नीति के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और अपनी पसंदीदा टीम को लेकर भी बात की. उनसे जब पूछा गया कि ‘आपने डिप्लोमेसी के करियर में कई बार क्रिकेट डिप्लोमेसी भी की है. अभी आईपीएल भी चल रहा है. आपकी पसंदीदा टीम कौन सी है’.

इसके जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, “आजकल समय तो मिलता नहीं. मैंने एक मैच देखा था, जिसमें मार्कस स्टोइनिस ने पूरा मैच बदल दिया था, सीएसके के खिलाफ. मैं दिल्ली का रहने वाला हूं, इसलिए शुरू से ही दिल्ली कैपिटल्स के साथ कुछ जुड़ाव है.”

पेश है विदेश मंत्री एस. जयशंकर से सवाल-जवाब के मुख्य अंश:

सवाल: भारत में सलाह बहुत मिलती है. आपको जब कोई ऐसा व्यक्ति सलाह देता है, जिसे यह नहीं पता कि विदेश नीति क्या चीज होती है, आप कैसा महसूस करते हैं?
जवाब: मेरे पास ऐसा अनुभव नहीं है क्योंकि जो लोग मुझसे विदेश नीति की बात करते हैं, तो ज्यादातर लोग उसके बारे में जानना चाहते हैं. इसलिए ज्ञान नहीं देते, बल्कि वाजिब सवाल पूछते हैं. मुझे जो सलाह मिलती भी है, तो बाहर से मिलती है.

सवाल: भारत को लेकर विदेशों में किस तरह की सोच आप देखते हैं.
जवाब: मुझे लगता है कि पिछले 10 साल में भारत के बारे में दुनिया की सोच काफी कुछ बदल चुकी है. उसके मुख्य कारण ये हैं- जिस तरीके से हमने कोराना महामारी का मुकाबला किया. जनवरी 2020 में जब हमें जानकारी मिली थी कि कोविड शुरू हो चुका है, उस समय जी-20 की एक वर्चुअल बैठक हुई. भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में शामिल हुए. मैं भी उनके साथ था. उस बैठक में जी-20 देशों की सबसे बड़ी चिंता भारत के बारे में थी क्योंकि ये कहा गया था कि कोई ऐसा देश है जहां हेल्थ सिस्टम नहीं है, दवाएं नहीं हैं, पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर खराब है और जो महामारी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाएगा, वह भारत है.

विदेश मंत्री ने आगे कहा, “वहां से हमारा काम शुरू हुआ. फिर लोगों ने देखा कि अगले दो साल के अंदर वही देश जिसके बारे में आप चिंतित थे, उसी देश ने करीब 100 देशों को वैक्सीन सप्लाई की. दूसरा कारण है अर्थव्यवस्था. आप देखेंगे कि कोविड और अन्य कारणों से दुनिया की अर्थव्यवस्था बैठ गई. बहुत सारे देश मंदी में जा चुके हैं. एक बड़ी अर्थव्यवस्था में 7 फीसदी का ग्रोथ दिखना, उनके लिए तो ये कमाल का विषय है.”

एस जयशंकर ने भारत के बारे में दुनिया की बदलती सोच के लिए तीसरा कारण देश की डिजिटल डिलीवरी को बताया. उन्होंने कहा, “इस पर दुनिया में बहुत चर्चा हो रही है कि आज हम डिजिटल डिलीवरी के कारण राशन दे पा रहे हैं. 80 करोड़ लोगों को राशन दे पाते हैं. जन आरोग्य योजना के तहत 30 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल कर पा रहे हैं. आवास योजना में 20 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है. इस प्रकार बड़ी-बड़ी योजनाएं बिना किसी कमी के, बिना भ्रष्टाचार के इतनी दक्षता के साथ डिलीवर कर पाना बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि योजनाओं में कमी होना पूरी दुनिया की समस्या है.”

विदेश मंत्री ने कहा, “दुनिया को लगता है कि हम कमियों से भी निपट रहे हैं. ग्रोथ भी दिखा रहे हैं. कोविड से भी बाहर निकल चुके हैं. और आज तो बुनियादी ढांचे में भी तेजी से विकास हो रहा है, वही लोग जब 3-4 साल बाद भारत आते हैं, तो वे देखते हैं कि रोड बदल गए, यहां एयरपोर्ट बन गया. रेलवे स्टेशन बन गए. इस सबको देखकर दुनिया अचंभा करती है. बहुत सारी चीजों में हम फर्स्ट वर्ल्ड से आगे हो गए हैं.”

Tags: Delhi Capitals, IPL 2024, S Jaishankar


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!