मैंने ऐसे टॉयलेट साफ किए जिन्हें देखना मुश्किल था, जब तीसरी सबसे बड़ी कंपनी के संस्थापक ने सुनाई अपनी कहानी

एनवीडिया एक ग्राफिक्स चिप मेकर है.फरवरी में यह मार्केट कैप में अल्फाबेट से आगे निकल गई.जेन्सेन हुआंग आज दुनिया के शीर्ष अमीरों में शुमार हैं.
नई दिल्ली. एनवीडिया आज मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. इसका मार्केट कैप 2.16 लाख करोड़ डॉलर है. यह इस मामले में केवल माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल से पीछे है. कुछ साल पहले तक यह एनवीडिया दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की शीर्ष सूची में कहीं नहीं थी. लेकिन जेनरेटिव एआई के बढ़ते प्रयोग ने इस कंपनी के शेयरों में दिन दुनी रात चौगुनी वृद्धि कराई. एनवीडिया ग्राफिक्स चिपमेकर है जिसका नाम गेमिंग लैपटॉप्स में देखा होगा. इसके संस्थापक और सीईओ का नाम जेन्सेन हुआंग (Jensen Huang) है.
हुआंग आज दुनिया के शीर्ष अमीरों में शुमार हैं. इनकी नेटवर्थ लगभग 75 अरब डॉलर है. यह स्थिति हमेशा ऐसी नहीं थी. लेकिन हुआंग ने अपनी हुनर व काबिलियत के बल पर अपनी किस्मत पलट कर रख दी. हुआंग कहते हैं कि ऐसा कोई काम नहीं होता है जिसे वह छोटा समझते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में इसका उदाहरण देते हुए ऐसी बात कही कि लोग ठहाके लगाकर हंसने पड़े.
टॉयलेट और बर्तन साफ किए
कुछ दिन पहले स्टैंडफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “मेरे लिए कोई काम छोटा नहीं है. याद हो कि मैं बर्तन धोता था, मैं टॉयलेट साफ किया करता था…मैंने बहुत टॉयलेट साफ किये हैं. आप सबसे जितने मिलकर टॉयलेट साफ किये होंगे उतने मैंने अकेले किए हैं. कई ऐसे टॉयलेट थे जिन्हें एक बार देख लिया तो फिर उसकी छवि दिमाग से निकाल पाना नामुमकिन है…मुझे नहीं पता कि आपसे मैं क्या कहूं, यह जीवन है, आप मुझे ऐसा कोई काम नहीं दिखा सकते हैं जिसे मैं छोटा समझूं.”
1993 में शुरू की कंपनी
जेन्सेन हुआंग ने क्रिस मैलाचोव्स्की और कर्टिस प्रीम के साथ मिलकर 1993 में इस कंपनी की स्थापना की थी. Nvidia ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की जब उसने 14 फरवरी को गूगल पैरेंट अल्फाबेट के स्टॉक मार्केट कैप को कुछ समय के लिए पीछे छोड़ दिया. वैल्यूएशन में ये खास ग्रोथ Nvidia के चिप के डिमांड की वजह से है, जिसका इस्तेमाल AI कम्प्यूटिंग में बड़े पैमाने में किया जाता है.
.
Tags: Business news, Business news in hindi, Success Story
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 17:28 IST
Source link