Akshay Kanti Bam Indore News Congress Bjp – Amar Ujala Hindi News Live

अक्षय कांति बम
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं। अक्षय ने नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख को नाम वापस लिया और अब इंदौर से कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है। अक्षय ने कहा है कि वे रामभक्त हैं और राम राज्य लाने के लिए भाजपा में चले गए हैं। मंगलवार को अक्षय आलीराजपुर में हुई भाजपा की सभा में पहुंचे थे। उन्होंने वहां पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बात कही। अक्षय ने कहा मैंने डर या लालच की वजह से अपना नाम वापस नहीं लिया। जो आदमी 15 लाख रुपए की घड़ी पहनता है उसको कोई क्या डील में देगा? यहां मुझे जो भी दायित्व दिया जाएगा, जितने भी निचले स्तर से दिया जाएगा, एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा।
अक्षय ने कहा मैं रामभक्त हूं। संघ शक्ति कलयुगे। यदि किसी को आगे बढ़ना है तो वह संघ और संगठन की शक्ति से ही आगे बढ़ सकता है। जहां संगठन मजबूत होगा, वहीं रामराज्य आएगा। हमें सनातन धर्म को पूरे विश्व में ले जाना है। राष्ट्र जागृति को जगाना है। स्वर्णिम भारत बनाने के लिए देश के हर वर्ग को जागृत करना है। मेरे बारे में कुछ लोग यहां-वहां की बात कर रहे हैं, वे भी इस पर विचार करें। मैं ये नहीं कहता कि कल मैंने कोई बहुत बड़ा काम किया, मैं अगर सांसद भी होता तो सनातन धर्म के लिए अपने पद से त्यागपत्र देता और काम करता। व्यक्तिगत निर्णय से सनातन धर्म का निर्णय लेना ज्यादा जरूरी है। अपने ऊपर हाल ही में लगी धारा 307 पर वे बोले कि मैं इस पर अभी कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि मामला कोर्ट में है।
Source link